राष्ट्रभारती एकेडमी में समर केम्प सम्पन्न

उदयपुर, 26 मई। राष्ट्रभारती एकेडमी उच्च माध्यमिक विद्यालय, सेक्टर 14 में दस दिवसीय समर केम्प (ग्रीष्मकालीन अभिरुचि शिविर) सम्पन्न हुआ।
विद्यालय के प्रधानाचार्य अरुण त्रिवेदी ने बताया कि समारोप कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूर्व बैंक अधिकारी एच.पी.जिंदल, विशिष्ट अतिथि प्राकृतिक चिकित्सक डॉ. विक्रम मेनारिया, योग शिक्षक भूपेन्द्र शर्मा, डॉ. विजय विप्लवी व रामलाल पालीवाल थे। अध्यक्षता संस्थापक धर्मनारायण जोशी ने की। समारोह में ख्यातनाम योगसाधिका मान्या शर्मा ने योग प्रदर्शन किया। इस अवसर पर अतिथियों ने योगसाधिका मान्या शर्मा व बोर्ड परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को सम्मानित भी किया।
प्रारम्भ में प्रशासक अशोक बाबेल व सुनीता शर्मा ने अतिथियों का स्वागत किया।
शिविर में 52 प्रतिभागियों ने योगा, नृत्य, कला व हस्तकला, रंगोली, मांडना, मधुबनी कला आत्मरक्षा विधाओं का प्रशिक्षण लिया। शिविर में नेहा माथुर, दीपिका चौहान, रीना परसाई, प्रियंका भटनागर, सिम्पल माथुर, रेणुका व्यास व सम्यक् जैन ने शिविरार्थियों को प्रशिक्षण दिया। संयोजन रीना परसाई ने किया।
By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!