आयड़ नदी के बीच फसे युवक को सफलतापूर्वक बचाया

7 घंटे चला रेस्क्यू ऑपरेशन
प्रशासन, आर्मी, एसडीआरएफ, सिविल डिफेन्स, पुलिस और आमजन ने किया सहयोग

उदयपुर, 6 सितम्बर। भारी बारिश के चलते उफान पर आई आयड़ नदी के बीच फसे युवक को 7 घंटों की मशक्कत के बाद आखिरकार सुरक्षित बचाने में सफलता मिली।

हुआ यूं कि हिरण मगरी क्षेत्र में एफसीआई गोदाम के समीप आयड़ नदी के बीच एक युवक फस गया। इस बीच नदी का बहाव तेज हो गया, जिससे वह युवक बाहर नहीं आ सका। खबर फैलते ही मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई। सूचना पर जिला कलक्टर के निर्देश पर अतिरिक्त जिला कलक्टर दीपेंद्रसिंह राठौड़ मौके पर पहुंचे। प्रशासन, पुलिस, सिविल डिफेन्स की टीमें भी मौके पर पहुंची तथा बचाव कार्य शुरू किए। नदी का बहाव बहुत तेज होने से सफलता नहीं मिली। इस पर मीडियाकर्मी ताराचंद गवारिया और ड्रोन पर्सन कुलदीप परमार की मदद ली गई। उन्होंने ड्रोन की सहायता से पतली रस्सी नदी के बीच फसे युवक तक पहुंचाने का प्रयास किया, लेकिन दो बार असफल रहे। तीसरी बार में रस्सी युवक तक पहुंच गई। इस रस्सी की मदद से युवक तक लाइफ जैकेट और ट्यूब पहुंचाई गई। इस बीच जिला कलक्टर नमित मेहता, उदयपुर ग्रामीण विधायक फूलसिंह मीणा भी मौके पर पहुंचे। रेस्क्यू ऑपरेशन के लिए सेना की भी मदद ली गई। आर्मी के ड्रोन से मोटी रस्सी युवक तक पहुंचाई गई। इसके बाद लाइफ जैकेट व ट्यूब के सहारे युवक को रस्सी से खींच कर बाहर निकाला जा सका। इस दौरान बड़ी संख्या में मौजूद क्षेत्रवासियों ने भी पूरा सहयोग किया।

By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!