उदयपुर। बिजनेस सर्कल इंडिया (बीसीआई) और फिनब्रेला की ओर से रविवार को एपेक्स हॉस्पिटल, भुवाणा सर्कल, उदयपुर में निःशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का सफल आयोजन किया गया। इस शिविर में बड़ी संख्या में नागरिकों ने भाग लेकर अपने स्वास्थ्य की जांच करवाई।
कार्यक्रम का शुभारंभ विशेषज्ञ डॉक्टरों के ज्ञानवर्धक सत्रों के साथ हुआ। हृदय रोग विशेषज्ञ डॉ. बी.एल. जाटिया ने कार्डियक स्वास्थ्य पर महत्वपूर्ण जानकारी देते हुए बताया कि हृदय की देखभाल के लिए नियमित जांच और संतुलित जीवनशैली आवश्यक है। वहीं, हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉ. प्रशांत गुप्ता ने हड्डियों और जोड़ों से संबंधित समस्याओं से बचाव के लिए उपयोगी सुझाव साझा किए।
फिनब्रेला के संस्थापक डॉ. देवेंद्र सिंह करीर ने उपस्थित जनसमूह को स्वास्थ्य बीमा के महत्व पर संबोधित करते हुए कहा कि स्वास्थ्य बीमा केवल सुरक्षा नहीं, बल्कि भविष्य के प्रति एक जिम्मेदार कदम है। उन्होंने लोगों से आग्रह किया कि वे समय-समय पर अपनी स्वास्थ्य जांच अवश्य कराएं और स्वास्थ्य बीमा को अपने जीवन का हिस्सा बनाएं।
कार्यक्रम के अंत में फिनब्रेला के सह-संस्थापक दीपक पुरशवानी ने सभी अतिथियों, डॉक्टरों एवं सहयोगी संस्थाओं का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि ऐसे आयोजन समाज में स्वास्थ्य जागरूकता बढ़ाने की दिशा में एक सार्थक पहल हैं।
यह आयोजन सफलतापूर्वक संपन्न हुआ, जिसमें बड़ी संख्या में उदयपुरवासियों ने भाग लेकर अपनी सेहत के प्रति सजगता और जागरूकता का परिचय दिया। इस अवसर पर रामरतन दाड, अमृता बोकड़िया, प्रेमलता कुमावत, कैलाश गमेती आदि उपस्थित थे।
