सरगम हॉस्पिटल में नि:शुल्क परामर्श शिविर का सफल आयोजन

विश्व आर्थराइटिस एवं ऑस्टियोपोरोसिस दिवस पर विशेष पहल

उदयपुर। सरगम हॉस्पिटल, आयड़ रोड, उदयपुर में शनिवार, 18 अक्टूबर 2025 को विश्व आर्थराइटिस एवं ऑस्टियोपोरोसिस दिवस के अवसर पर नि:शुल्क परामर्श एवं जांच शिविर का आयोजन किया गया।

इस विशेष शिविर में वरिष्ठ अस्थि रोग विशेषज्ञ एवं सरगम हॉस्पिटल के निदेशक डॉ. हर्ष जैन द्वारा जोड़ों के दर्द, कमर दर्द, हड्डियों की कमजोरी एवं अन्य अस्थि रोगों से पीड़ित मरीजों की जांच एवं परामर्श दिया गया।

शिविर में 20 से 24 मरीजों ने नि:शुल्क परामर्श का लाभ उठाया। इस दौरान मरीजों की अस्थि घनत्व (BMD)न्यूरोपैथी जांच तथा यूरिक एसिड टेस्ट जैसी सुविधाएँ निःशुल्क उपलब्ध कराई गईं।

डॉ. हर्ष जैन ने बताया कि बदलती जीवनशैली और बढ़ती उम्र के साथ हड्डियों की सेहत पर ध्यान देना अत्यंत आवश्यक है। समय पर जांच और उपचार से आर्थराइटिस एवं ऑस्टियोपोरोसिस जैसी बीमारियों से बचाव संभव है।डॉ हर्ष ने बताया की हमारे यहाँ पर हाईटैक मॉड्यूलर आपरेशन थियेटर है और सिटी स्केन , एक्सरे की सुविधा भी उपलब्ध है जिसमे अनुभवी टीम द्वारा जॉइंट रिप्लेसमेंट , ऑर्थोस्कोपी, स्पाइन सर्जरी एवम् हाडियों के फ़्रैक्चर का इलाज अनुभवी डॉक्टर्स की टीम द्वारा किया जाता है और हमारे यहाँ लेबोरेट्री की सुविधा 24 घंटे उपलब्ध है
सरगम हॉस्पिटल द्वारा आगे भी ऐसे जनहितकारी स्वास्थ्य शिविरों का आयोजन समय-समय पर किया जाएगा ताकि आमजन को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएँ सुलभ हो सकें

By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!