बांसवाड़ा : शेल्बी हॉस्पिटल्स एवं IMA बांसवाड़ा द्वारा सीएमई का सफल आयोजन

बांसवाड़ा। शेल्बी मल्टी-स्पेशलिटी हॉस्पिटल्स, अहमदाबाद के तत्वावधान में तथा IMA बांसवाड़ा के सहयोग से होटल उत्सव में सतत चिकित्सा शिक्षा (CME) का भव्य आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ माँ त्रिपुरा सुंदरी के समक्ष दीप प्रज्वलन के साथ हुआ। इस अवसर पर डॉक्टर अजित कोठारी एवं डॉक्टर पंकज दोसी ने विशेष रूप से उपस्थित अतिथि विशेषज्ञ डॉक्टरों का हार्दिक स्वागत किया।
सीएमई में विशेषज्ञ वक्ताओं ने विभिन्न विषयों पर सारगर्भित जानकारी दी। डॉ. मिहिर शाह (कंसल्टेंट, हेड एंड नेक एवं ब्रेस्ट ऑन्कोप्लास्टिक सर्जरी – सर्जिकल ऑन्कोलॉजी) ने “कैंसर से जुड़ी भ्रांतियाँ और सामान्य जागरूकता” विषय पर विस्तार से जानकारी दी। डॉ. कंदर्प निमावत (कंसल्टेंट कार्डियोलॉजिस्ट) ने “सीटी कोरोनरी कैल्शियम स्कोर और सीटी कोरोनरी एंजियोग्राफी” पर उपयोगी व्याख्यान प्रस्तुत किया। वहीं, डॉ. तुशित मेवाड़ा (एंडोवैस्कुलर न्यूरो सर्जरी) ने “हाइब्रिड न्यूरो सर्जरी – न्यू एरा” विषय पर प्रकाश डाला।
इस अवसर पर डॉक्टर कर्वी मेहता एवं डॉक्टर नयनी गुप्ता ने IMA की सदस्यता ग्रहण की। कार्यक्रम में बांसवाड़ा के प्रतिष्ठित दिवंगत चिकित्सक स्वर्गीय डॉक्टर इच्छाशंकर जी भट्ट के पौत्र राजीव भट्ट के असमय निधन पर श्रद्धांजलि अर्पित की गई और दो मिनट का मौन रखा गया।
स्वागत उद्बोधन IMA अध्यक्ष डॉ. मुनव्वर हुसैन द्वारा किया गया, वहीं अंत में आभार सचिव डॉ. डी.के. गोयल ने व्यक्त किया। सदस्यों ने सीएमई को अत्यंत उपयोगी बताते हुए कहा कि ऐसे आयोजन से चिकित्सकों को नवीनतम चिकित्सा पद्धतियों की जानकारी मिलती है और बांसवाड़ा के लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराने में सहयोग मिलता है।
कार्यक्रम में IMA बांसवाड़ा के पदाधिकारी, सदस्यगण तथा अनेक वरिष्ठ चिकित्सकगण उपस्थित रहे और विशेषज्ञों के विचारों का लाभ लिया, साथ ही CMHO डॉक्टर खुशपाल सिंह राठौड़ एवं राजकीय मेडिकल कॉलेज बांसवाड़ा के प्राचार्य डॉक्टर योगेश जी ने बताया कि आने वाले समय में बांसवाड़ा नवीन चिकित्सा संसाधनों एवं चिकित्सकों के साथ एक विशेष केंद्र के रूप में स्थापित होगा
By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!