उपखंड अधिकारी विश्नोई को दी भावभीनी विदाई 

(प्रतीक जैन)
खेरवाड़ा, उपखंड अधिकारी सत्यनारायण विश्नोई को बुधवार को उपखंड मुख्यालय खैरवाड़ा में प्रशिक्षण अवधि के छह माह पूर्ण कर राज्य प्रशासनिक अधिकारी प्रशिक्षण केंद्र जयपुर प्रस्थान करने पर क्षेत्र के विभिन्न संगठनों तथा स्वयंसेवी संस्थाओं द्वारा भावभीनी विदाई दी गई। इस अवसर पर उपस्थित सभी ने विश्नोई की कार्यप्रणाली, कर्तव्य निष्ठा, ईमानदारी व निष्पक्षता से किए गए कार्यों का स्मरण करते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की । इस दौरान पूर्व प्रधान अमृतलाल डामोर, पूर्व उप जिला प्रमुख सुंदरलाल भाणावत, व्यापार महासंघ के अध्यक्ष अमित कलाल ,संरक्षक पारस जैन, खेरवाड़ा सरपंच लक्ष्मी देवी अहारी, मंडल अध्यक्ष हेमंत मेहता, तहसीलदार रेवत राम , नायब तहसीलदार रमेश चंद्र मीणा ,विकास अधिकारी मदन लोहार ,ब्लॉक मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ अरुण मीणा, ब्लॉक मुख्य शिक्षा अधिकारी यशवंत डामोर, सहायक विकास अधिकारी अरुण सिंह ,ग्राम विकास अधिकारी शांतिलाल सालवी, पलसिया सरपंच शाता देवी ,बजरंग लाल अग्रवाल ,ओमप्रसाद व्यास, प्रेमचंद कलाल ,पंचायत समिति सदस्य गीता पटेल ,प्रधानाचार्य हर्षा मीणा उपस्थित थे।
By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!