—चौराहों पर वाहनों की जांच, रेलवे स्टेशन व पर्यटन स्थलों पर पुलिस का सर्च ऑपरेशन जारी
उदयपुर, 12 नवंबर : दिल्ली के लाल किले के पास हुए धमाके के बाद उदयपुर पुलिस ने शहरभर में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी है। मंगलवार को पुलिस ने शहर के प्रमुख चौराहों, बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन और पर्यटन स्थलों पर सर्च ऑपरेशन चलाया। शहर में जगह-जगह बैरिकेडिंग लगाकर वाहनों की जांच की गई। पुलिसकर्मी दोपहिया और चौपहिया वाहनों की डिक्की खुलवाकर सामान की तलाशी लेते नजर आए। इसके साथ ही सिटी रेलवे स्टेशन और राणा प्रतापनगर स्टेशन पर रातभर तलाशी अभियान जारी रहा। रेलवे पुलिस (आरपीएफ) और जीआरपी टीमों ने यात्रियों के सामान, संदिग्ध वस्तुओं और स्टेशन परिसर में छोड़े गए बैगों की जांच की। एसपी योगेश गोयल के अनुसार जिले में सुरक्षा के मद्देनजर सभी थानाधिकारियों और डीएसपी को अलर्ट किया गया है। धार्मिक स्थलों, पर्यटक स्थलों और सार्वजनिक स्थानों पर विशेष निगरानी रखी जा रही है। उन्होंने कहा कि किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत पुलिस को देने की अपील की गई है।
दिल्ली ब्लास्ट के बाद उदयपुर में सख्त सुरक्षा व्यवस्था
