जिला पर्यावरण समिति की त्रैमासिक बैठक
उदयपुर, 26 अगस्त। जिला पर्यावरण समिति की त्रैमासिक बैठक जिला कलेक्टर नमित मेहता की अध्यक्षता में मंगलवार को कलेक्ट्रेट स्थित मिनी सभागार में आयोजित हुई। बैठक में ध्वनि प्रदूषण, झीलों की स्वच्छता और अन्य पर्यावरणीय मुद्दों पर विस्तार से चर्चा की हुई एवं जिला कलेक्टर द्वारा संबंधित विभागों के अधिकारियों को आवश्यक निर्देश प्रदान किये गए। बैठक में चर्चा करते हुए कलेक्टर मेहता ने कहा कि ध्वनि प्रदूषण रोकने के लिए प्रभावी कदम उठाए जाएं। उन्होंने कहा कि रात्रि 10 बजे के बाद तेज आवाज में साउंड बजाने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाए। उन्होंने सिंगल यूज प्लास्टिक के खिलाफ अभियान को और गति देने तथा सप्लायर्स पर नियमित कार्यवाही करने के निर्देश दिए। बैठक में नेशनल क्लीन एयर प्रोग्राम (एनसीएपी) के तहत शहर में ईवी चार्जिंग स्टेशन स्थापित करने, प्रमुख पर्यटन स्थलों पर कचरा फैलाने वालों पर निरंतर कार्रवाई और स्कूली विद्यार्थियों में पर्यावरण जागरूकता गतिविधियों को और प्रभावी बनाने पर जोर दिया। साथ ही सरकारी दफ्तरों में नो प्लास्टिक डे जैसी गतिविधियां आयोजित करने, औद्योगिक इकाइयों में प्रदूषण रोकथाम की कार्यवाही, पुराने व अनफिट वाहनों जब्ती हेतु परिवहन विभाग की कार्यवाही तथा बायो-मेडिकल वेस्ट के सुरक्षित निस्तारण की समीक्षा की गई। कलेक्टर ने विशेष रूप से शहर से सटे पहाड़ों की अवैध कटाई के संबंध में सख्त लहजे में कहा कि ऐसा करने वालों के खिलाफ सतत कठोर कार्रवाई हो, ताकि भविष्य में कोई पुनः ऐसा दुस्साहस न कर सके। उन्होंने संबंधित विभागों के अधिकारियों से अब तक की गई कार्रवाई का विवरण भी लिया। साथ ही शहर में नए नो-व्हीकल ज़ोन चिन्हित कर कार्रवाई करने के निर्देश दिए। बैठक में उप वन संरक्षक मुकेश सैनी, अजय चित्तोड़ा, उप वन संरक्षक (वन्यजीव) यादवेंद्र सिंह चूंडावत, एसडीएम गिर्वा अवुला साईकृष्ण, एसडीएम बड़गांव लतिका पालीवाल, एसडीएम वल्लभनगर सुरेंद्र बी. पाटीदार सहित पर्यावरण समिति से जुड़े विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।
डीआरएम बैठक स्थगित
उदयपुर, 26 अगस्त। जिला कलक्टर नमित मेहता की अध्यक्षता में आयोजित की जाने वाली विवाद एवं शिकायत निवारण तंत्र के अंतर्गत गठित जिला स्तरीय समिति की 27 अगस्त को शाम 4 बजे प्रस्तावित बैठक अपरिहार्य कारणों से स्थगित कर दी गई है। समिति के सदस्य सचिव एवं जिला उद्योग केंद्र के महाप्रबंधक शैलेन्द्र शर्मा ने बताया कि बैठक की नई तिथि एवं समय तय कर पृथक से सूचना जारी की जाएगी।