दो जिलों से चोरी की दो ईको कारें भी जब्त, वाहन चोर गैंग के दो बदमाश गिरफ्तार
उदयपुर। ऑलोक स्कूल हाउसिंग बोर्ड क्षेत्र से चोरी हुई स्विफ्ट डिज़ायर कार का पुलिस ने पर्दाफाश करते हुए वाहन चोरी में लिप्त एक सक्रिय गैंग के दो शातिर बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया। साथ ही पाली और भीलवाड़ा जिलों से चोरी की गई दो ईको कारें भी बरामद की गई हैं।
प्रार्थी सर्वजीत सिंह निवासी हनुमानगढ़ ने 13 नवंबर को रिपोर्ट दी थी कि उनकी स्विफ्ट डिज़ायर (आरजे 13 सीए 8122) 12 नवंबर की रात घर के बाहर से चोरी हो गई। मामले को गंभीरता से लेते हुए जिला पुलिस अधीक्षक ममता गुप्ता के निर्देश, एएसपी महेंद्र पारीक और डीएसपी नेत्रपाल सिंह के सुपरविजन में SHO सरोज बैरवा के नेतृत्व में विशेष टीम गठित की गई।
टीम ने 100 से अधिक सीसीटीवी फुटेज खंगाले, रात्री गश्त बढ़ाई और संदिग्धों से पूछताछ कर सुराग जुटाए। जांच के दौरान मनोज शर्मा को डिटेन कर पूछताछ की गई, जिसमें उसने नारायण गुर्जर, उस्मान और मुकेश के साथ मिलकर कार चोरी करना स्वीकार किया।
इसी दौरान पुलिस ने रात्री गश्त में एक ईको कार पकड़ी, जिसकी नंबर प्लेट स्विफ्ट कार की प्लेट से बदली हुई थी। कागज़ात प्रस्तुत नहीं करने पर वाहन को धारा 106 BNSS में जब्त किया गया। जांच में यह कार पाली क्षेत्र से चोरी होना सामने आया।
इसके बाद नारायण गुर्जर की निशानदेही पर सुमेरपुर से एक और ईको कार बरामद की गई, जो थाना बिगोद, जिला भीलवाड़ा क्षेत्र से चोरी पाई गई।
गिरफ्तार आरोपी—
● मनोज शर्मा, उम्र 26 वर्ष, निवासी कोटड़ी, भीलवाड़ा (हाल राजनगर)
● नारायणलाल गुर्जर, उम्र 45 वर्ष, निवासी रामनगर नन्दराय, कोटड़ी, भीलवाड़ा
दोनों पर पूर्व में भी राजसमंद, चित्तौड़गढ़, भीलवाड़ा, नीमच व पाली जिलों में वाहन चोरी के एक दर्जन से अधिक मामले दर्ज होना सामने आया है। पुलिस अब गैंग के फरार साथियों उस्मान और मुकेश की तलाश में जुटी है।
