(प्रतीक जैन)
खेरवाड़ा, नयागांव उपखण्ड के रा उ मा वि खेड़ाघाटी में प्रधानाचार्य कचरू लाल कलाल की प्रेरणा एवं प्रयास से भामाशाह जिला सार्वजनिक शिक्षण संस्था संगम उदयपुर की और से ग़रीब अनाथ और असहाय विद्यार्थियों को 550 कॉपियों और रजिस्टरों का वितरण किया गया। जिसमे समाज सेवी शंकर लाल खराडी,एसडीएमसी सदस्य एवं ग्रामवासी उपस्थित रहे ।
भामाशाह द्वारा स्टेशनरी वितरण
