अपोलास पर खुला राज्य के पहले नवीन तकनीक युक्त फ्यूचुरा लाईटिंग का शोरूम

उदयपुर। लाईटिंग के क्षेत्र में दिन-प्रतिदिन हो रहे नवीन तकनीकों का समावेश करते हुए फ्यूचुरा कंपनी के उदयपुर में सेरेमनी रिसोर्ट के पास अपोलास शोरूम पर राज्य के पहले फ्यूचुरा लाईटिंग का शोरूम का आज उद्घाटन हुआ।

इस अवसर पर फ्यूचुरा एसएसएल इंडिया प्रा.लि.चैन्नई कंपनी के संस्थापक एंव सीईओ राजेश जे.जैन ने शोरूम का उद्घाटन करते हुए बताया कि इस शोरूम पर हर क्षेत्र की जरूरतों को ध्यान में रखते हुए लाईटिंग का समावेश किया है। कंपनी की लाईटिंग में राजस्थान के पहले अनुभवात्मक लाइटिंग स्टूडियो,अपोलासऔर डिजाइन और स्वचालन को शामिल किया गया है। फ्यूचुराकी उन्नत तकनीकों द्वारा संचालित स्मार्ट लाइटिंग सिस्टम का लाइव प्रदर्शन दिखाया गया। कंपनी बिजली इंजिनियरों की कड़ी मेहनत का परिणाम फ्यूचुरा लाईटिंग में देखने को मिलता है। कंपनी अपने उत्पादों में शीघ्र ही एआई तकनीक का उपयोग करना प्रारम्भ करेगी।

उन्होंने बताया कि एलईडी चिप से लाईटिंग क्षेत्र में क्रान्ति आयी है। इससे उर्जा में बचत एवं कार्बन उत्सर्जन कम होता है। इनके हर उत्पाद में एन्टी लेयर का प्रयोग किया गया है जो आंखों को नुकसान नहीं पंहुचाता है।

अपोलास लाईटिंग प्रा.लि.के निदेशक मनीष माली ने इल्यूमिनेशन स्टूडियों के बारें में जानकारी देते हुए बताया कि फ्यूचुरा चैन्नई में अपने मुख्यालय के साथ इल्यूमिनेशन स्टूडियो लाईटिंग क्षेत्र में अग्रणी रहा है। अपना विस्तार करते हुए राजस्थान  में कंपनी ने उदयपुर में पहला शोरूम खोला है। फ्यूचुरा कंपनी की लाईटिंग लगातार घरों, कार्यालयों और वाणिज्यिक स्थानों के लिए अभिनव, उच्च गुणवत्ता वाले समाधान प्रदान करती है। फ्यूचुरा अपोलास के निर्माण के पीछे प्रेरक शक्ति और रीढ़ है, जो कलात्मक डिजाइन के साथ अत्याधुनिक तकनीक को जोड़ने के अपने दृष्टिकोण को मूर्त रूप देता है।

कंपनी के उपाध्यक्ष राजेश सेतिया ने बताया कि फ्यूचुरा की डाली स्मार्ट प्रोग्रामिंग जैसी उन्नत तकनीकों को एकीकृत करता है, जो तेज प्रकाश का समाधान पेश करता है। उन्होंने बताया कि आंतरिक और बाहरी प्रकाश व्यवस्था दोनों में विशेषज्ञता, फ़्यूचरा सुरुचिपूर्ण घरेलू डिज़ाइन से लेकर मजबूत वाणिज्यिक समाधान तक अनुप्रयोगों की एक विस्तृत श्रृंखला को पूरा करता है।
फ्यूचुरा लाईटिंग स्थिरता, कार्यक्षमता और सौंदर्यशास्त्र पर ध्यान देती है। फ्यूचुरा ने परिवर्तनकारी प्रकाश के अनुभव को बनाने में खुद को अग्रणी के रूप में स्थापित किया है।
यहंा पर प्रत्येक स्थान के लिए विश्व स्तरीय प्रकाश व्यवस्था है जो घरों, कार्यालयों और वाणिज्यिक स्थानों के लिए सौंदर्य और कार्यक्षमता के संयोजन के साथ प्रीमियम प्रकाश जुड़ने का एक क्यूरेटेड चयन प्रदान करेगा।
फ़्यूचूरा के डाली स्मार्ट प्रोग्रामिंग द्वारा संचालित अपोलास ऊर्जा दक्षता और सुविधा के लिए डिज़ाइन किए गए मूड-उत्तरदायी सिस्टम के साथ प्रकाश व्यवस्था को अगले स्तर पर ले जाता है। अपोलास फ्यूचुरा की विशेषज्ञता का एक प्रमाण है, जो अपनी अत्याधुनिक तकनीकों और नवीन डिजाइनों को राजस्थान में ग्राहकों के करीब लाने के लिए एक मंच के रूप में कार्य करता है।

By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!