राज्य स्तरीय सीनियर महिला एवं पुरूष जूडो प्रतियोगिता का हुआ समापन

माननीय विधानसभा अध्यक्ष डॉक्टर  जोशी ने किया पारितोषिक वितरण

राजसमंदए 14 सितंबर। राजस्थान स्टेट जूडो एसोसिएशन एवं जिला जूडो संघ के संयुक्त तत्वाधान में राज्य स्तरीय सीनियर पुरुष एवं महिला जूडो प्रतियोगिता का आयोजन नाथद्वारा में 12 सितंबर से 14 सितंबर तक हुआ। प्रतियोगिता में 25 जिलों से लगभग 250 महिला एवं पुरुष खिलाड़ियों ने भाग लिया। प्रतियोगिता में खिलाड़ियों के भोजन एवं आवास की निशुल्क व्यवस्था जिला जूडो संघ द्वारा की गई। गुरुवार 14 सितंबर को राजस्थान विधानसभा अध्यक्ष माननीय डॉक्टर सी पी जोशी की अध्यक्षता में प्रतियोगिता के समापन समारोह का आयोजन हुआ।  समारोह में डॉ जोशी ने विजेताओं को पुरुस्कार वितरण कर सम्मानित किया और उन्हें उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएं भी दी। उल्लेखनीय है कि इस प्रतियोगिता के विजेता खिलाड़ी 1 अक्टूबर से 4 अक्टूबर तक होने वाली राष्ट्रीय सतरीय जूडो प्रतियोगिता में राजस्थान राज्य का प्रतिनिधित्व करेंगे। प्रतियोगिता में राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पदक विजेता खिलाड़ी हेमांग जायसवाल, सत्यनारायण गुर्जर, गुरविंदर, आकाश, यश यादव, अंकित, मोनिका चौधरी, श्रुति उनियाल ने भी भाग लिया । प्रतियोगिता में राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय स्तर के रैफरी शेर सिंहए जूरी सदस्य अश्विनी शर्मए सुशील सेन रहे। कार्यक्रम में देवकीनंदन गुर्जरए हरिसिंह राठौरए खिलाड़ीए दर्शक  मौजूद रहे।

By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!