अतिरिक्त मुख्य सचिव श्री कुंजीलाल मीणा ने पौधारोपण और फीता काटकर किया शुभारंभ
बागवानी मिशन में 2835136 राशि का अनुदान, 24 लाभार्थियों को वन अधिकार पत्र, मुख्यमंत्री कन्यादान योजना के तहत 51000 की राशि, डॉ भीमराव अंबेडकर राजस्थान दलित आदिवासी उद्यम योजना के तहत 2.50 लाख का अनुदान वितरण, 2030 स्वयं सहायता समूह को कल 51 करोड रुपए का ऋण स्वीकृत कर किया लाभान्वित
डूंगरपुर 09 अगस्त। विश्व आदिवासी दिवस राज्य स्तरीय कार्यक्रम अतिरिक्त मुख्य सचिव श्री कुंजीलाल मीणा के मुख्य आतिथ्य में शनिवार को महिपाल खेल मैदान सागवाड़ा में आयोजित किया गया। इस अवसर पर टीएडी विभाग के आयुक्त श्री कन्हैया लाल स्वामी मंचासीन रहे।
हरियालो राजस्थान का दिया संदेश
कार्यक्रम स्थल पहुंचते ही अतिरिक्त मुख्य सचिव श्री कुंजीलाल मीणा एवं अतिथियों ने पौधरोपण कर हरियालो राजस्थान का संदेश दिया।
तिरंगा थीम पर आधारित प्रदर्शनी की हुई सराहना
इसके पश्चात अतिथियों द्वारा जिला प्रशासन के निर्देशन में सूचना एवं जनसंपर्क विभाग डूंगरपुर द्वारा लगाई गई विकासात्मक प्रदर्शनी का फीता काटकर शुभारंभ किया गया। इस अवसर पर सहायक निदेशक जनसंपर्क छाया चौबीसा ने प्रदर्शनी में फ्लेक्स के माध्यम से प्रदर्शित जिले के विभिन्न विभागों के विकास कार्यों, उपलब्धियां तथा महत्वपूर्ण अभियानों की जानकारी दी। अतिथियों ने आकर्षिक प्रस्तुतीकरण की सराहना की।
स्टॉल का किया निरीक्षण
इस अवसर पर वन विभाग डूंगरपुर वन मंडल सागवान टेक्टोमा, जनजाति सशक्तिकरण सहकारिता व सहकारी विपणन संघ, ट्राइफेड, स्वच्छ परियोजना , राज संघ वनधन योजना, राजीविका अभी की स्टाल लगाए गए इसका अतिथियों ने अवलोकन किया। खेल विभाग द्वारा राष्ट्रीय कोच तीरंदाज नरेश डामोर के नेतृत्व में 15 राष्ट्रीय स्तर के खिलाडि़यों ने तीरंदाजी कर तथा 15 राष्ट्रीय स्तर के खिलाडि़यों द्वारा हॉकी का प्रदर्शन किया गया।
गेर नृत्य रहें आकर्षण का केंद्र
इस अवसर पर पर्यटन विभाग के द्वारा आदिवासी समुदाय के प्रसिद्ध लोक नृत्य गैर का पारंपरिक वस्त्र आभूषणों एवं लोक वाद्य यंत्रों के साथ शानदार प्रदर्शन किया गया।
यह अतिथि रहें मंचासीन
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि श्री अतिरिक्त मुख्य सचिव श्री कुंजीलाल मीणा, जनजाति क्षेत्रीय विकास विभाग आयुक्त आईएएस श्री कन्हैयालाल स्वामी, जिला कलक्टर श्री अंकित कुमार सिंह, जिला पुलिस अधीक्षक मनीष कुमार सिंह, उपवन संरक्षक श्री रंगास्वामी ई, अतिरिक्त जिला कलक्टर श्री दिनेश चंद्र धाकड़, मुख्य कार्यकारी अधिकारी श्री हनुमान सिंह राठौड़, उपायुक्त टीएडी डूंगरपुर श्री सत्य प्रकाश कसवा ,मंचासीन रहे।
यह हुए लाभांवित
समारोह में अतिथियों द्वारा लाभार्थियों को विभिन्न विभागों की जनकल्याणकारी योजनाओं के माध्यम से व्यक्तिगत लाभ वितरण लाभांवित किया गया। इसमें उद्यानिकी विभाग के
श्री शंकरलाल, श्री गोमा होता निवासी शिशोद पंचायत समिति बिछीवाडा द्वारा राष्ट्रीय बागवानी मिशन योजना अन्तर्गत अपने खेत में 3536 वर्ग मीटर में पॉली हाउस की स्थापना करने पर 95 प्रतिशत अनुदान के तहत राशि 28,35,136,का अनुदान प्रदान किया गया। जनजाति क्षेत्रीय विकास विभाग द्वारा विश्व आदिवासी दिवस के राज्य स्तरीय कार्यक्रम में कुल 24 लाभार्थियों को वनाधिकार अधिनियम के तहत हक पत्र जारी किये जा गये है, जिसमें समारोह में सांकेतिक रूप से तीन लाभार्थियों श्रीमती हकरी देवी, स्व. लक्ष्मण लाल अहारी ग्राम पंचायत सवगढ पंचायत समिति दोवडा, श्री नाथु-कुरा कटारा भण्डारिया बोरी डूंगरपुर, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग द्वारा मुख्यमंत्री कन्यादान योजना के तहत 06 लाभार्थियों, पालनहार योजना के तहत 02 लाभार्थियों को आर्थिक सहायता और संयुक्त सहायता योजना के तहत 03 लाभार्थियों को श्रवण यंत्र वितरित, श्रीमती भगवती, हरिदास पंचवटी घोटाद को मुख्यमंत्री कन्यादान योजना के तहत 51000 रूपये की राशि, श्री दिनेश खराडी, मणिलाल मकवाणा पारडा सरोदा सागवाडा को श्रवण यंत्र वितरण,
जिला उद्योग एवं वाणिज्य विभाग डूंगरपुर डॉ. भीमराव अम्बेडकर राजस्थान दलित आदिवासी उद्यम योजना के तहत 04 लाभार्थियों को, श्री मुकेश कुमार पारगी निवासी कोटाणा मेताली को किराणा व्यापार उद्यम स्थापित करने हेतू कुल लागत 05 लाख में से 1.25 लाख का अनुदान वितरण, श्री भूपेन्द्र कुमार परमार निवासी पगारा को ई-मित्र उद्यम स्थापित करने हेतू लागत 05 लाख में से 1.25 लाख रूपये का अनुदान वितरण, पंचायती राज विभाग
विभाग द्वारा प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के तहत कुल 05 लाभार्थियों को योजनान्तर्गत मकान निर्मित होने से आवास की चाबी एवं 05 नवीन आवास स्वीकृति प्रदान कर श्रीमती राधा कचरू निवासी वरदा योजनान्तर्गत आवास पूर्ण होने पर सांकेतिक चाबी का वितरण, श्रीमती मंजु खराडी, राजेन्द्र निवासी नोखना का योजनान्तर्गत आवास पूर्ण होने पर सांकेतिक रूप से चाबी का वितरण, श्री रूपा कटारा पिता श्री धावरिया कटारा खडगदा को नवीन प्रधानमंत्री आवास स्वीकृत होने पर प्रमाण पत्र वितरण, श्रीमती कांता डेण्डोर, हालिया निवासी फलातेड को नवीन प्रधानमंत्री आवास स्वीकृत होने पर प्रमाण पत्र का वितरण, कृषि विभाग द्वारा प्रदत अनुदान के अंतर्गत राजीविका के एस एच जी समूह को कस्टम हायरिंग सेंटर हेतु 6 ट्रैक्टर प्रदान किए गए, राजीविका विभाग राजस्थान ग्रामीण आजीविका विकास परिषद डूंगरपुर द्वारा वित्तीय समावेशन के अन्तर्गत 2030 स्वयं सहायता समुहों को वित्तीय वर्ष 2025-26 में विभिन्न बैंक के द्वारा स्वीकृत 51 करोड रूपये का ऋण स्वीकृत कर सांकेतिक रूप से सुमित्रा डेण्डोर, राकेश डेण्डोर निवासी गोवाडी, रमिला परमार, हिरालाल परमार निवासी फावटा, ललीता ननोमा, गटूलाल ननोमा निवासी चारवाडा, जसोदा रोत, विरमल रोत निवासी फलेर वरदा, अनिता रोत, सुखलाल रोत निवासी जिबुला को सांकेतिक चेक वितरण कर लाभान्वित किया गया।
पुस्तकों के हुए विमोचन
समारोह में पीएचडी विभाग उदयपुर द्वारा पुस्तिका एवं कैलेंडर, जिला प्रशासन एवं टीएडी विभाग डूंगरपुर धरती अंबा अभियान की कॉफी टेबल बुक, जिला कलेक्टर के निर्देशन में चलाए गए एनीमिया अभियान की कॉफी टेबल बुक का अतिथियों द्वारा विमोचन किया गया।
पारंपरिक तरीके से हुआ स्वागत
इससे पूर्व अतिथियों का समारोह स्थल पर कलश एवं फूलमाला से साथ स्वागत अभिनंदन किया गया। गामोटवाड़ा विद्यालय की प्रधानाध्यापिका के नेतृत्व में विद्यालय की बालिकाओं द्वारा, स्काउट सीओ भाविक सुथार द्वारा इसका आउट एवं गाइड के छात्र-छात्राओं द्वारा सलामी एवं ऑनर, सेफिया सीनियर सेकेंडरी विद्यालय के विद्यार्थियों द्वारा बैंड वादन से अभिवादन किया गया।
सागवाड़ा उपखंड अधिकारी सुबोध चारण, जिला परिषद अधिशासी अभियंता मूलाराम सोलंकी, विकास अधिकारी सागवाड़ा भारत कलाल, जिला परिषद आईईसी समन्वयक महेश जोशी, एपीआरओ मोहनलाल खराड़ी पीडब्ल्यूडी विभाग सहायक अभियंता किरतेश पाटीदार, पंचायत समिति सागवाड़ा के अंकित कोठारी, वरिष्ठ सहायक अनवर, रोहित चौबीसा, हरिराम मीणा, योगेश डेण्डोर, हिनेक सुथार आदि ने कार्यक्रम में अभूतपूर्व सहयोग प्रदान किया।
राज्य स्तरीय कार्यक्रम विश्व आदिवासी दिवस उल्लास पूर्वक आयोजित
