उदयपुर जिले का राज्य पुरस्कार स्काउट जांच शिविर शुरू

उदयपुर, 7 नवम्बर। राजस्थान राज्य भारत स्काउट व गाइड मण्डल मुख्यालय उदयपुर के तत्वावधान में जिला स्तरीय राज्य पुरस्कार स्काउट एवं रोवर्स अनुशंषा (जांच) शिविर मण्डल प्रशिक्षण केन्द्र उदयनिवास पर ध्वजारोहण के साथ शुरू हुआ।
सी ओ स्काउट सुरेंद्र कुमार पाण्डे ने बताया कि शिविर में उदयपुर और सलूंबर जिले के 130 स्काउट्स राज्य पुरस्कार की जांच के लिए शामिल हुए है। पाण्डे ने बताया कि राज्य पुरस्कार स्काउट जांच शिविर के मुख्य परीक्षक राज्य मुख्यालय जयपुर द्वारा नियुक्त किए गए राकेश टांक सहायक लीडर ट्रेनर स्काउट कर रहे हैं। वहीं राज्य पुरस्कार रोवर जांच शिविर के मुख्य संचालक मनमोहन स्वर्णकार सहायक राज्य संगठन आयुक्त स्काउट मण्डल मुख्यालय उदयपुर कर रहे हैं। संचालन व्यवस्थाओं में परीक्षक वक्तावर सिंह देवड़ा सचिव स्थानीय संघ कुराबड़, गणपत लाल मेनारिया, सचिव भींडर, मंगल कुमार जैन सचिव स्थानीय वल्लभनगर, राजवीर सिंह सचिव स्थानीय संघ मावली, सुशील कुमार सेवदा ट्रेनिंग काउन्सलर, तथा सहयोगी दल में विशाल गुप्ता एवं विरेंद्र सिंह चुंडावत रोवर्स सहयोग कर रहे हैं।
श्री पाण्डे ने बताया कि स्काउट विभाग के प्रधान संचालक राकेश टांक तथा रोवर विभाग के प्रधान संचालक मनमोहन स्वर्णकार के कुशल नेतृत्व में इस जांच शिविर में शामिल सभी स्काउट्स एवं रोवर्स को प्रवेश से राज्य पुरस्कार तक के एपीआरओ भाग दो के अनुसार निर्धारित पाठ्यक्रम के अनुसार लिखित, मौखिक और प्रायोगिक परीक्षाओं से गुजरना होगा। सभी संभागियो को विभिन्न प्रकार के प्रेक्टिकल परीक्षाओं की बारिकी से परीक्षण करवाना होगा उसके बाद सफल संभागियो की राज्य पुरस्कार के लिए अनुशंषा राज्य मुख्यालय जयपुर को भेजी जाएगी। शिविर में सफल होने वाले स्काउट्स एवं रोवर्स को आगामी राज्य स्तरीय राज्य पुरस्कार अवार्ड सेरेमनी में राज्य पुरस्कार स्काउट एवं रोवर्स अवार्ड से नवाजा जाएगा।

By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!