सेंट ग्रिगोरियस ने वॉलीबॉल में लहराया परचम

उदयपुर। सेंट ग्रिगोरियस सी. से. स्कूल, उदयपुर की बालिकाओं ने जिला से राष्ट्रीय स्तर तक शानदार प्रदर्शन कर विद्यालय व शहर का नाम रोशन किया है।
बालिका (अन्डर-19) टीम ने सीबीएसई राष्ट्रीय वॉलीबॉल चैम्पियनशिप में उपविजेता की ट्रॉफी  के साथ रजत पदक प्राप्त कर राष्ट्रीय स्तर पर वॉलीबॉल में अपना दबदबा स्थापित किया।
इससे पूर्व, टीम ने सीबीएसई पश्चिम क्षेत्रीय प्रतियोगिता (चुरू) में स्वर्ण पदक तथा 69वीं जिला स्तरीय प्रतियोगिता में अन्डर-19 में स्वर्ण व अन्डर-17 में कांस्य पदक जीता। विद्यालय प्रबंधक रे. फादर वर्गीस थॉमस, प्रबंधन समिति के सदस्यों, प्राचार्या श्रीमती शुभा जोस ने इस सफलता पर गर्व व्यक्त कर टीम व प्रशिक्षक सुरेश चन्द्र भट्ट को बधाई दी।

By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!