उदयपुर, 10 दिसम्बर। सृजन शोध संस्थान के तत्वावधान में मंगलवार को संस्थान सदस्यों द्वारा पौधारोपण किया गया। संस्थान अध्यक्ष डॉ. दर्शना जोशी ने बताया कि सृजन संस्था एवं उदयपुर एनिमल फीड सोसायटी के तत्वावधान में बुधवार को बलीचा स्थित बीडीओ कॉलोनी में 51 पौधों का रोपण किया गया। साथ ही क्षेत्र में पशुओं के खाने-पीने की व्यवस्था के साथ ही प्याऊ, परिंडे की व्यवस्था भी की गई। कार्यक्रम में यश नागर, डॉ. विष्णु जोशी, निष्कर्ष, मोहांश सहित कार्यकर्ता एवं क्षेत्रवासी उपस्थित थे।
सृजन संस्थान ने किया पौधारोपण
