असम राज्य के महामहिम राज्यपाल गुलाबचंद कटारिया होंगे मुख्य अतिथि
प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री श्रीमती वसुंधरा राजे सिंधिया होगी मुख्य वक्ता
उदयपुर 22 जून। स्वर्गीय सुंदर सिंह भंडारी चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी स्वर्गीय सुंदर सिंह जी भंडारी की पुण्यतिथि एवं जनसंघ के संस्थापक डॉक्टर श्यामा प्रसाद मुखर्जी के बलिदान दिवस के अवसर पर आयोजित विशिष्ट जन सम्मान समारोह एवं व्याख्यान माला का भव्य आयोजन आज रविवार 23 जून प्रातः 10:30 बजे नगर निगम के सुखाड़िया रंगमंच पर आयोजित किया जा रहा है।
ट्रस्टी कुंती लाल जैन ने बताया कि इस समारोह में भारतीय जनता पार्टी विचार परिवार के उन 17 मनीषियों का जिन्होंने अपने संपूर्ण जीवन का संगठन एवं राष्ट्र के लिए समर्पण किया का सम्मान किया जाएगा। इस अवसर पर राष्ट्र निर्माण में स्वर्गीय भंडारी जी एवं डॉ मुखर्जी के विशिष्ट योगदान पर व्याख्यान मालक का आयोजन किया जाएगा जिसकी मुख्य वक्ता प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री श्रीमती वसुंधरा राजे सिंधिया होगी।
ट्रस्टी कुंतीलाल जैन ने बताया कि सम्मानित होने वाले अजमेर से वासुदेव देवनानी जोधपुर से राजेंद्र गहलोत उदयपुर से श्रीमती संतोष गोधा, बीकानेर से श्री सत्य प्रकाश आचार्य अलवर से उमाशंकर झुंझुनू से दीनानाथ बाड़मेर से वासुदेव प्रजापत कोटा से राधेश्याम शर्मा उदयपुर से योगेंद्र सिसोदिया उदयपुर से ही हेमेंद्र कुमार श्रीमाली सलूंबर से वेणीराम सुथार, कोटा से श्रीमती मनीषा आठले, जयपुर से रमाकांत शर्मा अजमेर से मधुर मोहन रंगा,उदयपुर से सोभाग नाहर,अलवर से ज्ञानदेव आहूजा,जयपुर से प्रहलाद सिंह अवाना होंगे जो भारतीय जनता पार्टी राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ विद्या भारती भारतीय मजदूर संघ,शिक्षा के क्षेत्र,लोकतंत्र सैनानी आदि विविध क्षेत्रों के माध्यम से समाज संगठन व राष्ट्र की सेवा कर रहे हैं।
इससे पूर्व प्रातः 9 बजे सुरजपोल स्थित डॉ श्यामाप्रसाद मुखर्जी की प्रतिमा स्थल पर उनके बलिदान दिवस पर पुष्पांजलि अर्पित की जाएगी।