सीवरेज में सफाई कर्मियों की मृत्यु के प्रकरण में सख्त कार्रवाई करें : अध्यक्ष

राज्य सफाई कर्मचारी आयोग अध्यक्ष ने संगठनों और अधिकारियों की ली बैठक
उदयपुर 18 जुलाई। राजस्थान राज्य सफाई कर्मचारी आयोग अध्यक्ष किशनलाल जैदिया ने मंगलवार शाम जिला परिषद सभागार में विभागों के जिला स्तरीय अधिकारियों एवं विभिन्न संगठनों की बैठक लेकर राज्य सरकार द्वारा चलाई जा रही जनकल्याणकारी योजनाओं की समीक्षा की।
उन्होंने हाल ही में शहर के सज्जनगढ़ स्थित एक होटल के सेफ़्टी टैंक में सफाई के दौरान दो सफाई कर्मियों की मृत्यु हो जाने पर चिंता व्यक्त की। अध्यक्ष जैदिया ने कहा कि माननीय सर्वोच्च न्यायालय एवं राज्य सरकार द्वारा समय-समय पर सीवरेज में मानव द्वारा सफाई कार्य को प्रतिबंधित किया गया है, इसके बावजूद ऐसी घटनाएं होना चिंताजनक है। उन्होंने आरोपियों पर नियमानुसार सख्त विधिक कार्रवाई के निर्देश दिए। इस दौरान पुलिस अधिकारियों ने उन्हें पारदर्शिता पूर्ण जांच एवं कार्रवाई हेतु आश्वस्त किया।
मृतकों को समय पर मुआवजा दें, आरोपियों पर कार्रवाई हो :
उन्होंने कहा कि किसी भी हाल में सफाईकर्मियों को सीवरेज में न उतारा जाए। उन्होंने सीवरेज टैंक सफाई हेतु नगर निकाय के प्रावधान का व्यापक प्रचार करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि कोई भी व्यक्ति या प्रतिष्ठान नगर निगम, नगर परिषद या नगरपालिका में निश्चित शुल्क जमा करवा कर मशीन से अपना सेफ़्टी टेंक साफ करवा सकता है। आयुक्त मयंक मनीष ने भी कहा कि सभी मिल कर पूरे शहर में इस बात का व्यापक प्रचार करें ताकि ऐसी घटना की पुनरावृति न हो।
अनुकंपा, भुगतान और पेंशन प्रकरणों की जानी स्थिति :
जैदिया ने सफाई कर्मचारियों की अनुकंपा के प्रकरणों की स्थिति जानी। इसके अलावा लंबित प्रकरणों को लेकर कारण पूछे। उन्होंने सफाई कर्मचारियों को भुगतान की स्थिति, पेंशन प्रकरणों की स्थिति, इंदिरा गांधी शहरी रोजगार गारंटी योजना आदि को लेकर भी अधिकारियों से चर्चा कर निर्देश दिए। इसके अलावा महंगाई राहत कैंप को लेकर पूछा जिस पर उपायुक्त रागिनी डामोर ने बताया कि शहर में पाँच स्थाई कैंप संचालित हैं जहां अधिकाधिक लोगों का पंजीयन सुनिश्चित किया जा रहा है।
चिरंजीवी योजना का करें व्यापक प्रचार :
जैदिया ने मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना का व्यापक प्रचार-प्रसार करने के भी निर्देश दिए जिससे अधिकाधिक लोगों को 25 लाख का इलाज एवं 10 लाख का दुर्घटना बीमा मिल सके। सीएमएचओ ने भी बताया कि उदयपुर नगर में 35 हजार परिवार आज भी पंजीयन से वंचित हैं। जैदिया ने सफाई कर्मचारियों को मूल पदों पर कार्य करवाने, राज्य सरकार के नियमानुसार ही उनसे काम लेने, उनके हितों का ध्यान रखने और उनकी समस्याओं का त्वरित गति से समाधान करने के निर्देश दिए। बैठक के अंत में एडीएम (शहर) प्रभा गौतम ने आश्वस्त किया कि समस्त निर्देशों की अक्षरशः अनुपालना की जाएगी।

By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!