विद्यार्थियों के लिए स्पार्कल टैलेंट हंट, प्रतिभा उत्सव का आयोजन

– विट्टी इंटरनेशनल विद्यालय में कक्षा पांचवीं से बारहवीं के बच्चों का हुआ आयोजन
उदयपुर, 25 अगस्त। सुखेर स्थित विट्टी इंटरनेशनल विद्यालय में कक्षा पांचवीं से बारहवीं तक के विद्यार्थियों के लिए स्पार्कल टैलेंट हंट प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।  इस अवसर पर  विद्यालय के प्राचार्य बिजो कुरियन तथा मुख्य अतिथियों द्वारा णमोकार मंत्र के साथ दीप प्रज्ज्वलन कर प्रतियोगिता का शुभारंभ किया गया। विद्यालय की प्राचार्य बिजो कुरियन द्वारा कार्यक्रम में उपस्थित मुख्य अतिथियों डॉ. चंद्रकला चौधरी, धीरज मालवी, श्रेया पालीवाल, निर्मल पालीवाल, मोहम्मद रिजवान, अशफ़ाक नूर खान जी को उपरणा पहनाकर तथा स्मृति चिह्न देकर  सम्मानित किया गया। इस प्रतियोगिता में विद्यार्थियों ने अपनी विविध प्रतिभाओं का प्रदर्शन किया। जिसमें कहानी कहने, मिमिक्री, स्टैंड-अप कॉमेडी, जादू, नृत्य और संगीत प्रदर्शन जैसी विभिन्न श्रेणियों में प्रतिभागियों ने अपनी प्रतिभा दिखाई। इस प्रतियोगिता का उद्देश्य छात्रों में आत्मविश्वास, रचनात्मकता और आत्म-अभिव्यक्ति को बढ़ावा देना था। प्रतियोगिता में भाग लेने वाले समस्त विद्यार्थियों को प्रमाण- पत्र तथा प्रथम, द्वितीय तथा तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को प्रमाण पत्र तथा पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम के अंत में मुख्य अतिथियों ने  अपने आशीर्वचनों  में कहा कि-“इन प्रदर्शनों ने हमें दिखाया है कि प्रतिभा और रचनात्मकता की कोई सीमा नहीं है।” साथ ही विद्यालय प्रबंधन द्वारा किए गए इस आयोजन की सराहना करते हुए बताया कि “यह आयोजन छात्रों के लिए अपनी प्रतिभा को प्रदर्शित करने और अपने आत्मविश्वास को बढ़ाने का एक शानदार अवसर है।” विद्यालय के प्राचार्य श्रीमान  बिजो कुरियन ने छात्रों और उनके अभिभावकों को संबोधित करते हुए कहा कि “विद्यालय ही एकमात्र वह स्थान है जहां स्पार्कल टैलेंट हंट जैसे आयोजन छात्रों को अपनी रचनात्मकता, आत्मविश्वास और आत्म-अभिव्यक्ति को विकसित करने का अवसर प्रदान करता है। विद्यालय की भूमिका है कि वह छात्रों को उनकी विविध प्रतिभाओं को उजागर करने और उन्हें प्रोत्साहित करने के लिए एक मंच प्रदान करें, जिससे वे अपने कौशल को विकसित कर सकें और अपने सपनों को पूरा कर सकें।”  कार्यक्रम के अंत में सभी प्रतिभागियों और  विजेताओं को स्कूल प्रबंधन की ओर से बधाइयां प्रेषित की गई।

By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!