उदयपुर। मोदी इंस्टीट्यूट ऑफ़ मैनेजमेंट एंड टेक्नोलॉजी की रिसर्च स्कोलर सोनम मित्तल को राजस्थान तकनीकी विश्वविद्यालय, कोटा के कम्प्यूटर एप्लीकेशन संकाय की पीएचडी प्रदान की है। उन्होनें प्रोडक्टिव एनालाईसिस आन ट्रांसक्शन फ़ौड यूजिंग मशीन लर्निंग एल्गोरिदम विषय पर एमआईएमटी के निदेशक प्रो. एनके जोशी के निर्देशन में अपना शोध पूर्ण किया।
सोनम मित्तल को पीएचडी
