जिला स्तरीय जनसुनवाई का आयोजन
डूंगरपुर, 16 मार्च/जिला कलक्टर लक्ष्मी नारायण मंत्री की अध्यक्षता में गुरुवार को जिला स्तरीय जनसुनवाई का आयोजन हुआ। जिला कलक्ट्रेट स्थित भारत निर्माण राजीव गांधी सेवा केन्द्र में आयोजित जनसुनवाई में सभी जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे वहीं, जिले के सभी उपखण्ड क्षेत्र में स्थित भारत निर्माण राजीव गांधी सेवा केन्द्र से उपखण्ड स्तरीय अधिकारी वीसी के माध्यम से जुड़े। जिला कलक्टर ने प्रत्येक परिवादी की समस्या को धैर्यपूर्वक सुनकर संबंधित विभागों के अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए।
मुख्य सचिव ने वनाधिकार पट्टा अभियान की ली जानकारी:-
मुख्य सचिव श्रीमती उषा शर्मा वीसी के माध्यम से जिला स्तरीय जनसुनवाई में शामिल हुईं। मुख्य सचिव श्रीमती शर्मा ने जिले में सामुदायिक वनाधिकार पट्टा अभियान की प्रगति की जानकारी ली। जिला कलक्टर ने अभियान के तहत प्राप्त आवेदन और जारी किए गए पट्टों की जानकारी देते हुए बताया कि जिले में 10 मार्च से ग्राम सभाएं प्रारंभ हो गई हैं। 28 मार्च को इसकी समीक्षा बैठक रखी गई है। सामुदायिक वनाधिकार के शत-प्रतिशत पट्टे जारी करने का लक्ष्य रखा गया है।
प्रकरणों का हो समयबद्ध निस्तारण- जिला कलक्टर:-
जिला कलक्टर लक्ष्मी नारायण मंत्री ने कहा कि जिला स्तरीय जनसुनवाई का उद्देश्य सम्पर्क पोर्टल पर प्राप्त होने वाले परिवादों का समयबद्ध और गुणवत्तापूर्ण निस्तारण है। अधिकारी संवेदनशील होकर आमजन की समस्याओं का समाधान कर उन्हें राहत प्रदान करना सुनिश्चित करें। जनसुनवाई में ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज, शिक्षा, एवीवीएनएल, पीएचईडी, पीडब्ल्यूडी, पुलिस सहित अन्य विभागों से संबंधित दो दर्जन से अधिक परिवाद प्राप्त हुए। सरकारी रास्ते और जमीन से अतिक्रमण हटवाने, पट्टा जारी करने, पेयजल आपूर्ति, विद्युत कनेक्शन समेत कई समस्याओं का संज्ञान लेते हुए जिला कलेक्टर ने संबंधित उपखण्ड अधिकारी, तहसीलदार, विकास अधिकारी और विभागीय अधिकारियों को उचित कार्रवाई कर पालना रिपोर्ट पेश करने के निर्देश दिए।
टीबी मुक्त भारत अभियान के तहत जिला स्तरीय बैठक
टीबी मरीज के साथ भेदभाव नहीं किया जाकर सम्मानपूर्वक ध्यान देने के निर्देश
डूंगरपुर, 16 मार्च/राष्ट्रीय क्षय उन्मूलन कार्यक्रम एवं प्रधानमंत्री टीबी मुक्त भारत अभियान के तहत जिला स्तरीय बैठक जिला कलक्टर लक्ष्मी नारायण मंत्री की अध्यक्षता में गुरूवार को ईडीपी सभागार में आयोजित हुई।
बैठक में जिला कलक्टर लक्ष्मी नारायण मंत्री ने टीबी के लक्ष्णों पर चर्चा करते हुए आवश्यक दिशा-निर्देश प्रदान किये है। उन्होंने टीबी मुक्त भारत बनाने के निर्देश दिये है। उन्होंने कहा कि जिले में जिस क्षेत्र में टीबी के मरीज उनको किसी भी प्रकार नौकरी में बर्खास्त नहीं किया जायें। साथ ही उन्होंने कहा कि कम्पनी में कार्य करने वाले टीबी मरीज को उसके कार्य क्षमता के अनुसार कार्य देने के निर्देश दिये है। उन्होंने कहा कि कार्य करने की क्षमता के समय को भी कम करना होगा। साथ ही उन्होंने कहा कि टीबी हाईपरटेशन, एसआईवी व कमजोरी से लक्ष्ण पाये जाते है इसलिए टीबी मरीजों को पोषक आहार की आवश्यकता है।
बैठक में जिला कलक्टर लक्ष्मी नारायण मंत्री ने टीबी मरीज के साथ किसी भी प्रकार भेदभाव नहीं किया जाकर सम्मानपूर्वक ध्यान देने के निर्देश दिये है। उन्होंने विभागीय अधिकारियों को टीबी की सही जांच करने के लिये जिले में स्कूल, पुलिस व समाज का सहयोग लेकर टीम गठित कर नोडल अधिकारी नियुक्त करने के निर्देश दिये है एवं लक्ष्ण पाये जाने वाले मरीजों से सम्पर्क कर परामर्श देने के निर्देश दिये है। साथ ही उन्होंने टीबी मरीजों की संख्या का प्रतिशत कम करने के निर्देश दिये है। उन्होंने जिले के गुजरात सीमावर्ती क्षेत्र में इसकी मॉनिटरिंग कर चिकित्सक नियुक्त करने के निर्देश दिये है एवं टीबी मरीजों के इलाज के लिये डब्ल्यूएसओ की गाइडलाइन का पालन करने के निर्देश दिये है। साथ ही उन्होंने सभी विभागीय अधिकारियों को व्यक्तिगत सामाजिक दायित्व को अपनाते हुए कार्य करने के निर्देश प्रदान किये है।
बैठक में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुरेश सामरिया, अतिरिक्त मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. विपिन मीणा, जिला क्षय रोग अधिकारी डॉ. करिश्मा पंचाल सहित विभागीय अधिकारी मौजूद रहे।
142 परीक्षा केन्द्रों पर अंग्रेजी की परीक्षा शांतिपूर्वक हुई
डूंगरपुर, 16 मार्च/जिले में कक्षा 10वीं की बोर्ड परीक्षा आयोजित हुई, जिनमें कुल पंजीकृत छात्र-छात्रा कुल 22826 उपस्थित, 21919 अनुपस्थित, 545 एनएसओ, 362 सीडब्ल्यूएसएन 24 छात्र उपस्थित रहे।
जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक अमृतलाल कलाल ने बताया कि तीन उडन दस्ते स्थानीय कार्यालय के व एक उडन दस्ता माध्यमिक शिक्षा अजमेर द्वारा नियुक्त है एवं 142 परीक्षा केन्द्रों पर अंग्रेजी विषय की परीक्षा शांति पूर्ण सम्पन्न हुई। उन्होंने बताया कि उडन दस्ते में अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक प्रकाश शर्मा व हर्षित चौबीसा रहे तथा 17 मार्च को कक्षा 12वीं की परीक्षा 60 केन्द्रों पर संस्कृत साहित्य की परीक्षा आयोजित होगी।
