ग्राहकों को लुभा रहा है “सोजतिया ज्वेलरी फेस्ट”

खास ऑफर- खरीदे गए सोने की ज्वेलरी के बराबर शुद्ध चांदी बिल्कुल फ्री
15 दिवसीय सोजतिया ज्वेलरी फेस्ट में हर दिन है कुछ खास
उदयपुर। सोजतिया ज्वेलर्स पर चल रहा पंद्रह दिवसीय “सोजतिया ज्वेलरी फेस्ट” ग्राहकों को खूब लुभा रहा है। ग्राहकों का कहना है कि एक ही छत के नीचे इतना शानदार और विविध कलेक्शन किसी फेस्ट में पहली बार देखने को मिला है। फेस्ट में ग्राहकों को अपनी मनपसंद ज्वेलरी आसानी से मिल रही है, जिसे वे हाथों-हाथ खरीदकर घर ले जा रहे हैं। यह फेस्ट 20 अक्टूबर तक चलेगा।
प्रोफेसर रणजीत सिंह सोजतिया ने बताया कि “कम वजन, अधिक फैलावट” यानी लाइट वेट ज्वेलरी सोजतिया के वर्कशॉप में विशेष रूप से तैयार कराई गई है, ताकि सोने के बढ़े हुए भावों के बावजूद ग्राहकों का बजट पहले की तरह संतुलित बना रहे।
सोजतिया ज्वेलरी फेस्ट में ग्राहकों के लिए विशेष ऑफर-फेस्ट के दौरान ग्राहकों नेजितने ग्राम सोने की ज्वेलरी खरीदी है, ठीक उतने ही वजन के 99.9 सोजतिया मार्का शुद्ध चांदी के सिक्के बिल्कुल फ्री दिए जा रहे हैं। इस आकर्षक ऑफर से ग्राहकों में विशेष उत्साह देखा जा रहा है।
डॉ. महेंद्र सोजतिया ने बताया कि फेस्ट में रीजनेबल मेकिंग चार्जेज, लेटेस्ट डिजाइनर कलेक्शन और लाइटवेट ज्वेलरी की बड़ी रेंज उपलब्ध है, जिससे ग्राहक ज्वेलरी को हाथों-हाथ खरीद रहे हैं। फेस्ट का उद्देश्य ग्राहकों तक उत्तम गुणवत्ता, नवीन डिजाइन और पारंपरिक सौंदर्य का संगम ग्राहकों तक पहुँचाना है।
डॉ. धु्रव सोजतिया ने बताया कि हमारी हमेशा यही कोशिश रहती है कि ग्राहकों को उच्च गुणवत्ता, पारदर्शिता और विश्वसनीयता प्रदान की जाए। भारत के विश्वसनीय रिटेल ज्वेलर अवार्ड तथा ऑथेंटिसिटी अवार्ड से सम्मानित सोजतिया ज्वेलर्स पर इन दिनों प्रदर्शित लेटेस्ट डिजाइनर कलेक्शन ग्राहकों का मन मोह रहा है।
नेहल सोजतिया ने बताया कि सोने के बढ़ते दामों को ध्यान में रखते हुए जड़ाऊ पोलकी में लाइटवेट ज्वेलरी का नया कॉन्सेप्ट प्रस्तुत किया गया है। इसके तहत पूरी कोशिश की गई है कि ग्राहकों को कम वजन में भी जड़ाऊ पोलकी का आकर्षक और डिजाइनर कलेक्शन उपलब्ध हो सकंे।

By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!