उदयपुर. राजकीय प्राथमिक विद्यालय कांकरफला अलसीगढ़ में बुक मोंक ट्रस्ट बांसवाड़ा ने शनिवार को 102 सेमी स्मार्ट टीवी भेंट की। अलसीगढ़ क्षेत्र में पहली बार किसी ट्रस्ट जनजाति बालकों के लिए डिजिटल शिक्षा के लिए टीवी भेंट की है। इस अवसर पर बुक मोंक ट्रस्ट बांसवाड़ा के मोहित, गणेश श्रीमती अमन उपस्थित रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता अलसीगढ़ के पीईईओ जीवन मेघवाल एवं निर्मल कोठारी ने की। ट्रस्ट का आभार संस्था प्रधान प्रताप सिंह राठौड़ ने किया। कार्यक्रम में स्टाफ की शोभा तावड ने संचालन एवं बिन्नी भट्ट व प्रियंका मीणा ने धन्यवाद ज्ञापित किया।
कांकरफला स्कूल में स्मार्ट टीवी भेंट की
