छठा दिन : सम्यग् दर्शन ही धर्म का प्रवेश द्वार है – साध्वी प्रफुल्लप्रभाश्री  

– आयड़ जैन तीर्थ में अनवरत बह रही धर्म ज्ञान की गंगा
– साध्वियों के सानिध्य में अष्ट प्रकार की पूजा-अर्चना की  

उदयपुर 25 अक्टूबर। श्री जैन श्वेताम्बर महासभा के तत्वावधान में तपागच्छ की उद्गम स्थली आयड़ तीर्थ पर बरखेड़ा तीर्थ द्वारिका शासन दीपिका महत्ता गुरू माता सुमंगलाश्री की शिष्या साध्वी प्रफुल्लप्रभाश्री एवं वैराग्य पूर्णाश्री आदि साध्वियों के सानिध्य में बुधवार को नवपद ओली के तहत विशेष पूजा-अर्चना के साथ अनुष्ठान हुए। महासभा के महामंत्री कुलदीप नाहर ने बताया कि आयड़ तीर्थ के आत्म वल्लभ सभागार में सुबह 7 बजे दोनों साध्वियों के सानिध्य में आरती, मंगल दीपक, सुबह सर्व औषधी से महाअभिषेक एवं अष्ट प्रकार की पूजा-अर्चना की गई। जैन श्वेताम्बर महासभा के अध्यक्ष तेजसिंह बोल्या ने बताया कि विशेष महोत्सव के उपलक्ष्य में प्रवचनों की श्रृंखला में प्रात: 9.15 बजे साध्वी प्रफुल्लप्रभाश्री व वैराग्यपूर्णा   ने श्री नवपद की आराधना के छठे दिन साधु पद की आराधना के महत्व को समझाते हुए कहा कि  नवपद की आराधना करने पर श्रीपाल राजा का कुष्ट नाश हो गया ऐसे नवपद की आराधना का आज छठा दिन है और सम्यग् दर्शन की आराधना करती है।  सम्चार दर्शन की आराधना से अशुद्ध भाव दूर हो जायेंगे, निर्मल भाव उदित होंगे और भावों की निर्मलता से भक्ति का निर्झर बहता है। सम्यग् दर्शन की आराधना ही मोक्ष मार्ग का सोपान है। दर्शन यानी जुद्धा, आस्था, विश्वास। जिस तरह से सुलसा जानिका को परमात्मा महावीर पर अटूट श्रद्धा थी। हमारी कोई भी क्रिया श्रद्धापूर्वक, विश्वासपूर्वक, आस्थापूर्वक होनी चाहिए। हम क्रिया तो करते हैं मगर द्रव्य क्रिया करते है। हमने कितनीटी बार मनुष्य भव प्राप्त किया, कितनी ही बार आराधना की, कितनी ही बार चारित्र ग्रहण किया, मेरु पर्वत जितने सोधे प्राप्त किये लेकिन अभी तक आत्मा का कल्याण नहीं हुआ।   सम्यग्दर्शन के विषय में कहा कि जो सम्म दृष्टि आत्मा होती है वह यदि कुछ भी पाप प्रवृत्ति करता है फिर भी उसे पापकर्म का अल्पबंध होता है क्योंकि वह निरर्थक परिणाम से पापाचरण नहीं करता है चूँकि सम्भार दृष्टि आत्मा शुद्ध, पवित्र आत्मा होती है, अत: पाप भीरुता के कारण यह पाप करने से घबराती है, राप के प्रति धिकार भाव होता है। दुष्कृत की गर्दा और सुकृत की अनुमोदना करता है। परमात्मा की भक्ति करने से, परमात्मा की के दर्शन करने से, परमात्मा के जिनबिंग की पूजा, दर्शन, तीर्थ यात्रा करने से हमारा सम्यग्दर्शन निर्मल बनता है वह आत्मा तीन भव या सात-आठ भव में मोझ जाती है।  चातुर्मास संयोजक अशोक जैन ने बताया कि आयड़ जैन तीर्थ पर प्रतिदिन सुबह 9.15 बजे से चातुर्मासिक प्रवचनों की श्रृंखला में धर्म ज्ञान गंगा अनवरत बह रही है।

By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!