राजकीय कार्यालयों में समवेत स्वर के साथ वंदेमातरम् का गायन

वंदेमातरम् @ 150
स्वदेशी अपनाने की दोहराई शपथ
उदयपुर, 10 नवम्बर। वंदे मातरम् गीत के 150 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में चल रहे कार्यक्रमों की शृंखला में सोमवार को जिलेभर के सभी राजकीय कार्यालयों में देशभक्ति का अद्भुत उत्साह देखने को मिला। इस अवसर पर अधिकारियों और कर्मचारियों ने सामूहिक रूप से ‘वंदे मातरम्म् का गायन किया और स्वदेशी अपनाने की शपथ ली।

जिला कलक्ट्रेट परिसर में आयोजित मुख्य कार्यक्रम में एडीएम सिटी  जितेन्द्र ओझा ने अधिकारियों और कर्मचारियों को स्वदेशी वस्तुओं के प्रयोग, राष्ट्रप्रेम और आत्मनिर्भरता की शपथ दिलाई। ओझा ने कहा कि वंदेमातरम् सिर्फ एक गीत नहीं, बल्कि भारत माता के प्रति श्रद्धा, एकता और स्वाभिमान का प्रतीक है। उन्होंने सभी से देश में निर्मित उत्पादों को प्राथमिकता देने और स्वदेशी भावना को जीवन में उतारने का आह्वान किया। कार्यक्रम के दौरान उपस्थित अधिकारियों-कर्मचारियों ने जोश और गर्व के साथ ‘वंदे मातरम् गाकर देशभक्ति का संदेश दिया। इसी प्रकार सभी राजकीय कार्यालय में सामूहिक वंदेमातरम् गायन और शपथ ग्रहण के आयोजन हुए।

By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!