उदयपुर, 2 सितंबर : राजस्थान पुलिस एसआई भर्ती-2021 को रद्द किए जाने के खिलाफ चयनित अभ्यर्थियों ने मंगलवार को उदयपुर कलेक्ट्रेट परिसर में जोरदार प्रदर्शन किया। अभ्यर्थी अपने परिजनों के साथ पहुंचे और भर्ती बहाली की मांग को लेकर नारेबाजी करते हुए जिला प्रशासन को ज्ञापन सौंपने पर अड़ गए।
इस दौरान कलेक्ट्रेट परिसर में अभ्यर्थियों और पुलिस अधिकारियों के बीच टकराव की स्थिति बन गई। भूपालपुरा थाना प्रभारी आदर्श कुमार ने केवल पांच प्रतिनिधियों को अंदर भेजने की अनुमति दी, जबकि अभ्यर्थी सामूहिक रूप से कलेक्टर से मिलना चाहते थे। इसी मुद्दे पर एक महिला एसआई और सीआई आदर्श कुमार के बीच बहस तेज हो गई। पुलिस ने चेतावनी दी कि यदि सभी अभ्यर्थी अंदर गए तो मुकदमे दर्ज किए जा सकते हैं। इससे गुस्साए चयनित उम्मीदवार सड़क पर बैठकर विरोध करने लगे और प्रशासन पर आवाज दबाने का आरोप लगाया।
प्रदर्शनकारियों ने कहा कि भर्ती प्रक्रिया में गड़बड़ी करने वालों को सजा मिलनी चाहिए, लेकिन ईमानदारी से परीक्षा पास करने वाले युवाओं के भविष्य से खिलवाड़ न किया जाए। उनका कहना है कि एकल पीठ के निर्णय के खिलाफ राज्य सरकार को डबल बेंच में अपील करनी चाहिए और अभ्यर्थियों का पक्ष मजबूती से रखा जाना चाहिए।
प्रदर्शन में शामिल परिजनों ने भी आरोप लगाया कि मेहनत से परीक्षा पास करने वाले युवाओं को न्याय से वंचित किया जा रहा है। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि सरकार ने ठोस कदम नहीं उठाए तो आंदोलन को और तेज किया जाएगा।