जगदीश चौक पर दही हांडी प्रतियोगिता में कुल सात टीमों ने कई बार किए प्रयास
उदयपुर, 17 अगस्त : धर्मोत्सव समिति मेवाड़ की ओर से भगवान श्रीकृष्ण जन्मोत्सव के उपलक्ष में जगदीश चौक पर रविवार को धूमधाम से दही मटकी फोड़ प्रतियोगिता आयोजित हुई। इस आयोजन में शहर की सात टीमों ने उत्साहपूर्वक भागीदारी निभाते मटकी को फोड़ने के लिए दमखम दिखाया। श्री राम क्लब पिछले साल भी विजेता रही। खास बात यह भी रही कि पिछले साल भी लगभग इसी समय पर प्रतियोगिता का विजेता सामने आया।
कड़े मुकाबले में विजेता टीम ने कई राउंड के प्रयासों के बाद श्री राम क्लब ने 24 फीट ऊंची मटकी फोड़कर 41 हजार रुपये का प्रथम पुरस्कार पेसिफिक यूनिवर्सिटी निदेशक राहुल अग्रवाल और अमन अग्रवाल से प्राप्त किया। इसके अतिरिक्त गुड्डू भाई रबड़ी वाले की ओर से विजेता टीम को 5 हजार रुपये का विशेष इनाम भी दिया गया। अन्य प्रतिभागी टीमों को सांत्वना पुरस्कार प्रदान कर प्रोत्साहित किया गया, जो बनियान सर्राफा एसोसिएशन की ओर से दिए गए।
समिति अध्यक्ष दिनेश मकवाना ने बताया कि प्रतियोगिता में ओम साईं राम, जगदीश चौक, न्यू सनराइज क्लब दांता भैरु, द प्राइड भाटियानी चोहट्टा, श्रीराम क्लब, श्रीराम मंदिर युवा समिति नाई गांव एवं भोले की फौज करेगी मौज जैसी टीमों ने जोरदार प्रदर्शन किया।
आयोजन में सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आकर्षण का केंद्र रहे। देशभक्ति गीतों और नृत्य प्रस्तुतियों ने दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। बाद में सभी कलाकारों को अलंकार ज्वेलर्स के मोहन माखीजा ने तस्वीर भेंट कर सम्मानित किया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथियों में विधायक ताराचंद जैन, पुलिस अधीक्षक योगेश गोयल, वीरमदेव सिंह, यादवेंद्र सिंह कृष्णावत, राकेश अग्रवाल, संजय खेतान आदि मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन राजेंद्र सेन ने किया। समिति संरक्षक रमेश लालवानी ने आभार व्यक्त किया।