उदयपुर। श्री नाकोडा पार्श्व भैरव कृपा मंदिर संस्थान उदयपुर आज एक शाम श्री नाकोडा पार्श्व भैरव देव के नाम भक्ति संध्या का आयोजन किया गया।
मन्दिर के श्रीपाल मुणेत ने बताया कि जिसमंे जोधपुर से आयेे क्रिश बागरेचा, नाथद्वारा के अखिल पुरोहित ,उदयपुर के महावीर बोहरा, शैलेष लोढा ने अपनी सुमधुर आवाज से पाश्र्व प्रभु तथा भैरव देव के भजनो पर भक्तांे को नाचने झुमनंे पर मजबूर कर दिया।
मुणेत ने बताया कि भक्ति संध्या में प्रवीण भाई टुकलिया परिवार बैंगलोर की उपस्थिति ने भक्ति में चार चांद लगा दिये। राकेश धनावत ने बताया कि भक्ति संध्या मंे सभी भक्तांे के लिये भैरव प्रसादी का आयोजन किया गया। विनोद परमार ने बताया कि भक्ति के बाद दादा की महाआरती की गई।
श्री नाकोडा पाश्र्व भैरव देव भक्ति संध्या आयोजित
