श्री खाटू श्याम मित्र मंडल टृस्ट की ओर से 24 सितंबर को यहां होटल एंबियंस, 100 फीट रोड महिला थाने के पास शोभागपुरा में विशाल श्री श्याम भजनोत्सव का आयोजन किया जा रहा है।
टृस्ट के श्री श्याम सुंदर गोयल ने बताया कि इस भजन संध्या में श्रीश्याम अपूर्वा, निजाम भाई और कुमार बंटी की जोडी श्याम भजन प्रस्तुत करेगी। निजाम भाई सुफी अंदाज में श्री श्याम भजन गाने में प्रख्यात है। यह जोडी श्याम भजन संध्याओं में धूम मचा रही है। इस मौके पर बाबा का भव्य श्रृंगार किया जाएगा और उन्हें छप्पन भोग अर्पित किया जाएगा।