श्री हुक्मगच्छीय साधुमार्गी स्थानकवासी जैन श्रावक संस्थान

स्नेह मिलन समारोह में 500 परिवारों ने की शिरकत, आत्मोदय वर्षावास को ऐतिहासिक बनाने का लिया संकल्प
उदयपुर, 8 जुलाई। श्री हुक्मगच्छीय साधुमार्गी स्थानकवासी जैन श्रावक संस्थान का वृहद स्नेह मिलन समारोह अरिहंत वाटिका में सम्पन्न हुआ, जिसमें उदयपुर श्रीसंघ के 500 परिवारों ने शिरकत की।
संस्थान के मंत्री पुष्पेन्द्र बड़ाला ने बताया कि समारोह की अध्यक्षता श्रीसंघ अध्यक्ष इंदर सिंह मेहता ने की। समारोह को सम्बोधित करते हुए इंदर सिंह मेहता ने कहा कि यह असीम सौभाग्य का क्षण है कि आचार्य श्री विजयराज जी म.सा. एवं उपाध्याय प्रवर श्री जितेश मुनि जी म.सा. सहित महाश्रमणीरत्ना महासती श्री सूर्यकान्ता जी म.सा. का चातुर्मास उदयपुर श्रीसंघ को प्राप्त हुआ है। इस वर्षावास को आचार्य प्रवर ने आत्मोदय वर्षावास नाम दिया है, अब यह हम सभी की व्यक्तिगत जिम्मेदारी बनती है कि यह आत्मोदय वर्षावास ऐतिहासिक एवं भव्य हो। अधिक से अधिक तपस्याएं, स्वाध्याय हो ऐसा प्रयास किया जाए। आचार्य प्रवर 11 दिवस की मौन साधना के पश्चात 14 जुलाई को आयड़ जैन मंदिर स्थित आत्मवल्लभ आराधना भवन में महामांगलिक फरमाएंगे, जिसमें देश के कोने-कोने से श्रावक-श्राविकाओं का उदयपुर आगमन होगा, इस हेतु उदयपुर श्रीसंघ द्वारा सारी तैयारियां कर ली गई है। साथ ही आचार्य श्री एवं उपाध्याय प्रवर का चातुर्मास पदार्पण नवकार भवन केशवनगर में 15 जुलाई को होगा। चातुर्मास पदार्पण के मद्देनजर सभी कार्य सुचारू एवं व्यवस्थित रूप से सम्पन्न हो इस हेतु श्रीसंघ द्वारा प्रबंधन, वित्त, आवास एवं प्रवास समिति सहित सहित 21 समितियों का गठन किया गया, जो अपने-अपने कार्य को गति प्रदान करेंगे। मंत्री पुष्पेन्द्र बड़ाला ने चातुर्मास की रूपरेखा सदन के समक्ष रखी एवं अब तक की गई तैयारियों से सभी को अवगत कराया। उन्होंने बताया कि चातुर्मास में बाहर से पधारने वालों को आगमन से लेकर प्रस्थान तक किसी प्रकार की असुविधा न हो इस बात का विशेष ध्यान रखा गया है। इस अवसर पर संघ के परामर्शक श्यामसुंदर मारू, विरेन्द्र वर्डिया, चातुर्मास समन्वयक नरेन्द्र हिंगड़, उपाध्यक्ष दलपत वर्डिया, युवा संघ अध्यक्ष निखिल नाहर, मंत्री अनुराग भादविया, महिला संघ अध्यक्ष पद्मिनी चौधरी, मंत्री रेखा बड़ाला ने मंच को सुशोभित किया। समारोह का शुभारम्भ पद्मिनी चौधरी एवं सदस्याओं के मंगलाचरण से हुआ, जबकि स्वागत गीत ममता मोगरा एवं सदस्याओं ने प्रस्तुत किया। कार्यक्रम संयोजक आनंदीलाल बम्बोरिया ने सभी अतिथियों का शब्दों द्वारा स्वागत किया। मीडिया प्रभारी डॉ. हंसा हिंगड़ ने सभी से तन-मन-धन से सहयोग करने की अपील की। कार्यक्रम में युवा संघ द्वारा चातुर्मास स्थल के आसपास धोवन पानी एवं रात्रि भोजन त्याग रखने वाले घरों के बाहर लगाए जाने वाले सूचना पट्ट का विमोचन अतिथियों ने किया। इस अवसर पर महावीर साधना एवं स्वाध्याय समिति के अध्यक्ष प्रकाश कोठारी, सज्जन सिंह सरूपरिया, विजय सिंह लोढ़ा, भंवरलाल बम्बोरिया, प्रकाश वर्डिया, ओमप्रकाश मेहता, विनोद खमेसरा, दौलत सिंह खमेसरा, ललित वर्डिया, ललित बम्ब सहित कई श्रावक-श्राविकाएं मौजूद थे। समारोह पश्चात् सभी के लिए स्वामीवात्सल्य का आयोजन श्रीसंघ द्वारा किया गया।

By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!