उदयपुर। सीए देवेंद्र सोमानी की पुत्री श्रेया माहेश्वरी ने आज जारी हुए परीक्षा परिणाम में 95.8 प्रतिशत प्राप्त किए। सेंट मेरी कान्वेंट सीनियर सेकंडरी स्कूल, तितरडी उदयपुर की कक्षा 10 की छात्रा श्रेया ने इसका श्रेय अपनी माता रेखा सोमानी को दिया है।
श्रेया माहेश्वरी ने 95.8 प्रतिशत प्राप्त किए
