उदयपुर, 9 नवम्बर। मुख्य निर्वाचन अधिकारी राजस्थान जयपुर के निर्देशानुसार वर्तमान में चल रहे विशेष गहन पुनरीक्षण 2026 के तहत कार्य में लापरवाही बरतने पर बीएलओ सुपरवाइजर और बीएलओ को कारण बताओ नोटिस जारी किए गए हैं।
विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र उदयपुर शहर 153 के ईआरओ एडीएम सिटी उदयपुर एवं एईआरओ 153 उदयपुर ने सभी भागों का निरीक्षण किया गया। इस दौरान भाग संख्या 05, 44, 115, 153 में नियुक्त बीएलओ लक्ष्मण मीणा, योगेश कुमार, मनोहर सिंह एवं मोहम्मद ईलियास के विभाग द्वारा निर्धारित 2002 के मतदाताओं की मैपिंग एवं वर्तमान में परिगणना प्रपत्र के वितरण में कमी पाई गई। इस निर्वाचक रजि. अधिकारी, एडीएम उदयपुर (शहर) जितेंद्र ओझा ने उक्त बीएलओं एवं उनके बीएलओ सुपरवाईजर मनीषा वर्मा, महेन्द्र नागदा, अन्पना व्यास को कारण बताओ नोटिस जारी कर निर्वाचन संबंधित अति महत्वपूर्ण कार्य में लापरवाही के संबंध में जवाब मांगा है। श्री ओझा ने बताया कि विशेष गहन पुनरीक्षण अतिमहत्वपूर्ण कार्य है। इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही संज्ञान में आने पर संबंधित कार्मिकों के खिलाफ कार्यवाही के लिए प्रस्ताव जिला निर्वाचन अधिकारी को भिजवाए जाएंगे।
बीएलओ सुपरवाइजर व बीएलओ को कारण बताओ नोटिस
