प्रतीक जैन
खेरवाड़ा, श्रीनाथ गार्डन रेजिडेंसी बड़ापाल में महादेव एवं जगदम्बा माताजी के मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा राहुल जोशी प्रतिष्ठाचार्य एवं उनके साथ आए विद्वान आचार्यों द्वारा पूरे धार्मिक रीति रिवाज एवं मंत्रोच्चारण के साथ संपन्न कराई गई। तीन दिन तक प्राण प्रतिष्ठा के निमित्त हवन पूजन, देवाधिदेव आवाहन,अनुष्ठान, भजन संध्या का आयोजन हुआ। अंतिम दिवस कलश यात्रा तथा मूर्तियों की स्थापना, पूजन,अभिषेक, भोग, आरती व महाप्रसाद वितरण के साथ मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा संपन्न हुई। कॉलोनी वासियों ने मंदिर निर्माण समिति के सदस्य अनिल अवजेकर, सत्यनारायण प्रजापत, शांतिलाल कलाल, अनिल बेदी, कोदरलाल पंचाल, नरेंद्र कुमार सुथार, डायालाल कलाल का उपर्णा धारण कराकर स्वागत अभिनंदन किया। प्रतिष्ठा समारोह में कलश यात्रा के दौरान रेजिडेंसी सहित कस्बे के कई धर्मावलंबी उपस्थित रहे।