उदयपुर, 29 अगस्त: फतहपुरा स्थित आलोक स्कूल में हुए यौन शोषण मामले को लेकर शिवसेना उदयपुर ने शुक्रवार को जोरदार विरोध प्रदर्शन किया। कार्यकर्ताओं ने नारेबाजी करते हुए आलोक संस्थापक प्रदीप कुमावत और आरोपी जिम ट्रेनर प्रदीप झाला का पुतला जलाया। प्रदर्शनकारियों ने मांग की कि आरोपी को तुरंत गिरफ्तार कर कठोरतम सजा दी जाए।
शिवसेना नेताओं ने कहा कि यह घटना केवल पीड़िता और उसके परिवार के लिए ही नहीं बल्कि पूरे समाज के लिए शर्मनाक है। इससे लोगों का शिक्षा संस्थानों पर भरोसा टूटता है। प्रदर्शन के दौरान कार्यकर्ताओं ने “दोषियों को फांसी दो” जैसे नारे लगाए और स्कूल प्रशासन की भूमिका पर भी सवाल उठाए।
शिवसेना प्रतिनिधियों ने जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपते हुए कहा कि इस मामले में किसी भी स्तर पर लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उनका कहना था कि पूर्व में भी संस्थापक प्रदीप कुमावत पर गंभीर आरोप लगते रहे हैं, जिन्हें नज़रअंदाज़ किया गया। संगठन ने चेतावनी दी कि यदि दोषियों पर जल्द कार्रवाई नहीं हुई तो आंदोलन और उग्र रूप लेगा।
