उदयपुर, 24 अगस्त। प्रति वर्ष शहीदे आजम भगत सिंह की जन्म जयंती के अवसर पर जी6 फार्मेसी एवं रक्तदाता युवा वाहिनी के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित होने वाले स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का पोस्टर विमोचन शिव विधायक रविन्द्र सिंह भाटी द्वारा किया गया। विधायक भाटी ने आमजन से निवेदन किया है कि इस शिविर मे अधिक से अधिक संख्या मे रक्तदान कर शहीद भगत सिंह जी को श्रद्धा सुमन अर्पित करे। जी6 फार्मेसी के कपिल शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि यह रक्तदान शिविर का 5वां वर्ष है इस वर्ष रक्तदान शिविर 21 सितम्बर 2025 रविवार को सेक्टर 6 हिरण मगरी स्थिति जी6 फार्मेसी, सेटेलाइट हॉस्पिटल रोड जेबी हॉस्पिटल के सामने आयोजित होगा। पोस्टर विमोचन के अवसर पर प्रदीप औदिच्य, कमलेश आचार्य, दिनेश सोनी, रोहित जोशी, मनीष बाबा टीम, मदन कछेर, नन्द किशोर सोनी, हार्दिक शर्मा एवं अनूप औदिच्य मौजूद रहे। कार्यक्रम संयोजकों ने शहर की जनता से अधिक से अधिक रक्तदान कर शिविर को सफल बनाने की अपील की।
शिव विधायक रविंद्र सिंह भाटी ने किया रक्तदान शिविर का पोस्टर विमोचन
