शिविर में 51 यूनिट रक्तदान किया गया
उदयपुर, 6 अक्टूबर। शौर्य मेडिकल ऑर्गेनाइजेशन, उदयपुर में सोमवार को एक विशेष अवसर पर एकजुट होकर “रक्तदान शिविर” का आयोजन किया। इस कार्यक्रम में उदयपुर क्षेत्र के विभिन्न मेडिकल कॉलेजों के अंडरग्रेजुएट और पोस्टग्रेजुएट छात्र, साथ ही प्रतिष्ठित डॉक्टर शामिल हुए। कार्यक्रम की शुरुआत सुबह 10 बजे से 12 बजे तक रक्तदान शिविर के साथ हुई। एक ऐसा कदम जो चिकित्सकों के सेवा और संवेदनशीलता के भाव को दर्शाता है। यह शिविर लोकमित्र रक्त बैंक की सहायता से बी.एन. कॉलेज के ओल्ड बॉयज भवन में आयोजित किया गया।
सचिव डॉ. अजित सिंह बाघेला ने बताया कि शिविर में 51 यूनिट ब्लड दान किया गया। समारोह का शुभारंभ जस्टिस रामचंद्र सिंह झाला (पूर्व न्यायाधीश राजस्थान हाईकोर्ट एवं राजस्थान मनवाअधिकार आयोग अध्यक्ष ) एवं बी.एन. ओल्ड बॉयज सचिव भानुप्रताप सिंह जी झीलवाड़ा के द्वारा किया गया । डॉ नरेंद्र सिंह देवल और डॉ अजीत सिंह बाघेला ने सभी का उत्साहवर्धन करते हुए उनकी टीम के साथ इस कार्यक्रम को सुचारू रूप से शिविर का संयोजन किया। जिसके बाद विद्यार्थियों और डॉक्टरों ने उत्साहपूर्वक रक्तदान में भाग लिया। कार्यक्रम का माहौल ऊर्जा और सकारात्मकता से भरा रहा, जहाँ हर दाता के चेहरे पर गर्व और संतोष की झलक दिखाई दी। शिविर का संयोजन डॉ. नरेन्द्र सिंह देवल एवं डॉ. सवाई सिंह भाटी द्वारा किया गया।
शौर्य मेडिकोज़ ऑर्गेनाइज़ेशन द्वारा विशाल रक्तदान का शिविर आयोजन
