शौर्या जैन एशियन यूथ गेम्स में कोच नियुक्त

उदयपुर की बेटी ने बढ़ा रही शहर का मान
आबू धाबी हुई रवाना
उदयपुर।  बहरीन में दिनांक 22 से 31 अक्टूबर को आयोजित तीसरे एशियन यूथ गेम्स में उदयपुर की बेटी शौर्या जैन  को भारत की ओर से भाग लेने वाली कैमल राइडिंग टीम का कोच नियुक्त किया गया है।
 इन खेलों में भारत की ओर से 21 विभिन्न स्पर्धाओं मे 223 प्रतिभागी हिस्सा ले रहे हैं। कैमल राइडिंग  को पहली बार इन खेलों में शामिल किया गया है और भारतीय टीम इसमें भाग ले रही है।
 इससे पूर्व एशियाई कैमल रेसिंग फेडरेशन द्वारा 8 अक्टूबर से 18 अक्टूबर तक यूएई के अबू धाबी शहर में एक प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया जा रहा है। जहां पर टीम को वहां के ऊंटों के साथ प्रशिक्षण दिया जाएगा। इसके पश्चात भारतीय टीम बहरीन रवाना होगी। शौर्या जैन दो बार जूनियर एवं दो बार सीनियर घुड़सवारी की टेंट पैगिंग स्पर्धा में राष्ट्रीय स्तर पर भाग ले चुकी है। एवं कई अन्य स्पर्धाओं में अनेक मेडल जीत चुकी हैं। कैमल राइडिंग हेतु विशेष प्रशिक्षण प्राप्त किया है।
बहरीन की राजधानी मनामा में आयोजित इन खेलों में पूरे एशियाई रीजन से 4250 एथलीट और 700 कोच भाग ले रहे हैं।
By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!