– गुप्तेश्वर महादेव महंत एवं पदाधिकारियों ने किया पोस्टर का विमोचन
– मंशापूर्ण हनुमान मंदिर से निकलेगी पोथी एवं कलश यात्रा
उदयपुर, 28 नवम्बर। शहर के आरके पुरम गिरिजा व्यास पेट्रोल पंप के पीछे, श्री नाथ नगर, साईं अपार्टमेंट के पास में सात दिवसीय श्रीमद् भागवत (संस्कार) कथा अमृत महोत्सव का भव्य आयोजन 3 दिसंबर बुधवार से प्रारंभ होकर 9 दिसंबर तक होगा । मुख्य यजमान नरेंद्र वैष्णव ने बताया कि संगीतमय कथा का वाचन प्रसिद्ध कथाव्यास पुष्कर दास महाराज करेंगे। कार्यक्रम के प्रथम शुभ प्रसंग की शुरुआत करते हुए शुक्रवार को शुभ मुहूर्त में गुप्तेश्वर महादेव राज राजेश्वर नागा महंत श्री तन्मय बन महाराज एवं समस्त पदाधिकारी द्वारा पोस्टर का विमोचन किया गया
कार्यक्रम संयोजक विठ्ठल वैष्णव ने बताया 3 दिसंबर को प्रात: 10 बजे मंशापूर्ण हनुमान मंदिर से पोथी एवं कलश यात्रा निकाली जाएगी जो विभिन्न मार्ग से होती हुई कथा स्थल तक पहुंचेगी । सभी महिलाएं लाल चूंदड़ी पहनकर कलश धारण करेगी वही, पुरुष भजन कीर्तन के साथ यात्रा में सम्मिलित होंगे । यह कथा अब तक की कथाओं से भिन्न होगी जिसमें आध्यात्मिकता,संस्कार और भक्ति का अद्वितीय संगम देखने को मिलेगा। प्रतिदिन दोपहर 1 से 4 बजे तक कथा का आयोजन रहेगा। भागवत जी का संस्कृत में संपूर्ण मूल पाठ उज्जैन के आचार्य संदीप शर्मा द्वारा किया जाएगा एवं प्रतिदिन वृंदावन के कृष्ण कुमार एवं टीम द्वारा ठाकुर जी की सुंदर एवं मनमोहक झांकियां प्रस्तुत की जाएगी जो कथा प्रसंगों को जीवंत रूप में दर्शकों तक पहुंचाएगी।
सात दिवसीय संगीतमय भागवत कथा को लेकर शुक्रवार को पोस्टर विमोचन किया गया जिसमें मुख्य यजमान नरेंद्र वैष्णव, शंकर सिंह जगत, शंभू सिंह सिसोदिया, नरेश सोनी, ओंकार लोहार, रमेश चन्द भट्ट, देवेंद्र छाजेड़, शंकर लाल, जसवीर सिंह आदि उपस्थित रहे।
आरके पुरम में सात दिवसीय भागवत कथा अमृत महोत्सव 3 दिसंबर से
