स्ट्रोक जैसे केसेज में वरदान साबित हो सकता है सेतु – प्रो माथुर

विश्व स्ट्रोक दिवस पर सतत चिकित्सा शिक्षा कार्यशाला
उदयपुर, 29 अक्टूबर। विश्व स्ट्रोक दिवस के अवसर पर आरएनटी मेडिकल कॉलेज से संबंद्ध सुपर  स्पेश्यलिटी हॉस्पीटल के न्यूरोलॉजी विभाग के तत्वावधान में सतत  चिकित्सा शिक्षा कार्यशाला आरएनटी प्रधानाचार्य डॉ विपिन माथुर के मुख्य आतिथ्य में आयोजित की गई। कार्यक्रम की अध्यक्षता न्यूरोलॉजी विभाग के डॉ तरूण रलोट ने की। विशिष्ट अतिथि सीएमएचओ डॉ अशोक आदित्य रहे।

प्रारंभ में न्यूरोलॉजी विभाग प्रमुख डॉ रलोट ने अतिथियों का स्वागत करते हुए स्ट्रोक के संबंध में जानकारी दी। उन्होंने कहा कि भारत में यह बीमारी तेजी से बढ़ती जा रही है। इसलिए इस पर बात करना तथा उसके संबंध में संपूर्ण जानकारी रखना आवश्यक है। इसी उद्देश्य से कार्यशाला आयोजित की गई, ताकि चिकित्सक अपडेट रह सकें। उन्होंने स्ट्रोक के कारण व उपचार के संबंध में विस्तृत जानकारी दी।

मुख्य अतिथि प्राचार्य डॉ माथुर ने कहा कि भारत में स्ट्रोक के मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। स्ट्रोक में समय का बढ़ा महत्व है। इसलिए इस बार की थीम हर मिनिट उपयोगी है रखी गई है। उन्होंने स्ट्रोक आने पर मरीज का तत्काल अस्पताल पहुंचना तथा समय पर इलाज मिलना  आवश्यक है, लेकिन ज्यादातर मामलों में मरीज समय पर अस्पताल नहीं पहुंच पाते और ब्रेन हेमरेज जैसी गंभीर समस्या तक पहुंच जाते हैं। उन्होंने कहा कि ऐसे मामलों में आरएनटी मेडिकल कॉलेज और एमबी अस्पताल का ब्रिजिंग रेफरल सिस्टम सेतु वरदान सिद्ध हो सकता है। उन्होंने सभी चिकित्सकों से स्ट्रोक के प्रति जागरूक रखते हुए मरीजों को जल्द से जल्द चिकित्सालय तक पहुंचाने के लिए हर संभव प्रयास करने चाहिए।

कार्यशाला के दौरान डॉ. मयंक चौधरी ने स्ट्रोक में सीटी एवं एमआरआई की भूमिका, डॉ. गौरव जायसवाल ने गोल्डन ऑवर में मस्तिष्क सर्जरी की भूमिका पर तथा डॉ. सावन शुक्ला एवं डॉ. शालिनी ने क्रमशः ब्रेन हेमरेज एवं ब्रेन डेथ विषय पर व्याख्यान दिए। कार्यक्रम में डॉ. ईशा शुक्ला द्वारा स्ट्रोक पर क्विज़ प्रतियोगिता आयोजित की गई, जिसमें डॉ. नेहा जैन, डॉ. आकाश एवं डॉ. साजिद विजेता रहे। कार्यक्रम का समन्वय डॉ. शुभम एवं वरिष्ठ तकनीकी सहायक राकेश राठौड़ द्वारा किया गया। कार्यशाला में ग्रामीण क्षेत्रों से चिकित्साधिकारियों, फिजीशियन, रेजीडेंट डॉक्टर्स आदि ने भाग लिया।

“आपकी पूंजी आपका अधिकार” अभियान के तहत जागरूकता शिविर 1 नवंबर को

उदयपुर, 29 अक्टूबर। वित्तीय सेवाएं विभाग, केंद्र सरकार के निर्देशों के तहत “आपकी पूंजी, आपका अधिकार” जन-जागरूकता अभियान के अंतर्गत जमाकर्ता शिक्षा एवं जागरूकता कोष पर जिला स्तरीय जागरूकता एवं सहायता शिविर 1 नवंबर को सोलिटेयर गार्डन एंड बैंक्वेट, भुवाना में प्रातः 10 बजे से प्रारंभ किया जाएगा।

भारतीय रिज़र्व बैंक के गवर्नर संजय मल्होत्रा के नेतृत्व एवं राज्य स्तरीय बैंकर्स समिति, राजस्थान के मार्गदर्शन में अग्रणी जिला कार्यालय की ओर सेप्रस्तावित इस विशेष शिविर में नागरिकों को अनक्लेम्ड जमा, अनक्लेम्ड बीमा दावे, अनक्लेम्ड डिविडेंड, अनक्लेम्ड शेयर एवं म्यूचुअल फंड आदि की जानकारी एवं दावा प्रक्रिया हेतु सहायता प्रदान की जाएगी। अभियान के दौरान नागरिकों को अपनी अदावाकृत संपत्तियों की खोज, रिकॉर्ड कैसे अपडेट करें और दावा प्रक्रिया कैसे पूरी करें और अदावाकृत वित्तीय संपत्तियाँ का पता लगाने के लिए डिजिटल उपकरणों और चरण दर चरण प्रक्रिया का उपयोग कैसे करे आदि के बारे में जानकारी दी जाएगी। इसके अतिरिक्त, लाभार्थियों को केवाईसी अपडेट, दावा प्रपत्र भरने तथा दस्तावेजों के सत्यापन में भी सहायता उपलब्ध कराई जाएगी। शिविर में सभी बैंक, बीमा कंपनियां, पेंशन विभाग, प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड तथा निवेशक शिक्षा एवं संरक्षण कोष की सहभागिता रहेगी।
जिला प्रशासन एवं अग्रणी बैंक प्रबंधक ने जिले के सभी नागरिकों से अपील की है कि वे पहल का लाभ उठाए। इस अभियान का उद्देश्य नागरिकों को उनकी जमा पूँजी एवं निवेश से संबंधित अधिकारों के प्रति जागरूक करना और उनकी निष्क्रिय या अनक्लेम्ड राशि की प्राप्ति को सरल एवं पारदर्शी प्रक्रिया के माध्यम से प्राप्ति सुनिश्चित करना है।

अधिक पार्किंग शुल्क वसूलने पर ठेकेदार पर 20 हजार का जुर्माना
उदयपुर, 29 अक्टूबर। निर्धारित पार्किंग शुल्क से अधिक वसूल करना एक पार्किंग ठेकेदार को महंगा पड़ गया। नगर निगम ने पार्किंग ठेकेदार पर 20 हजार रूपये का जुर्माना लगाने के साथ ही नोटिस जारी किया है। फर्म आशी कंस्ट्रक्शन कंपनी, उदयपुर को दो साल के लिए माणिक्य लाल वर्मा पार्क, दीनदयाल पार्क व दूधतलाई पाल पर पार्किंग का ठेका 12 लाख 73 हजार रूपये में दिया गया था। उक्त स्थलों पर संवेदक द्वारा निर्धारित दरों से अधिक पार्किंग शुल्क लेने की शिकायत प्राप्त होने पर मौके पर टीम भिजवाकर जांच करवाई। नगर निगम आयुक्त अभिषेक खन्ना ने बताया कि नगर निगम में अधिक पार्किंग शुल्क वसूली की शिकायत प्राप्त हुई थी। जांच के दौरान माणिक्य लाल वर्मा पार्क, दीनदयाल पार्क व दूधतलाई पाल पर संवेदक द्वारा निर्धारित राशि से अधिक पार्किंग शुल्क लेना पाया गया। इसे निविदा की शर्त का उल्लंघन मानते हुए नगर निगम द्वारा संवेदक पर 20 हजार रूपये का जुर्माना लगाते हुए नोटिस जारी किया गया है और नियमानुसार कार्यवाही की जा रही है।

ब्याज राहत योजना की अवधि 31 दिसम्बर तक बढ़ाई
उदयपुर, 29 अक्टूबर। सहकारी भूमि विकास बैंकों की मुख्यमंत्री अवधिपार ब्याज राहत योजना 2025-26 की अंतिम तिथि बढ़ाकर 31 दिसम्बर कर दी गई है। बैंक सचिव ने बताया कि राज्य सरकार ने किसानों के हित में योजना की अंतिम तिथि 31 दिसम्बर तक बढ़ाई है। ऐसे में योजना के तहत 2025-26 में प्राथमिक बैंकों के पात्र ऋणियों के लिए ब्याज में 1 जुलाई 2024 तक के अवधिपार ब्याज पर शत प्रतिशत राहत दी जाएगी। जिन ऋणी सदस्यों ने पूर्व में योजना का लाभ नहीं उठाया, वो अब 31 दिसम्बर तक मूल राशि जमा करवा कर ब्याज एवं दण्डनीय ब्याज की शत प्रतिशत राहत प्राप्त कर सकते है। अब तक 183 पात्र ऋणियों को 243.49 लाख की ब्याज राहत राज्य सरकार की ओर से दी जा चुकी है।

By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!