राजस्थान ग्रामीण बैंक में 22 से 26 अगस्त तक प्रभावित रहेंगी सेवाएं

तकनीकी माइग्रेशन और सॉफ्टवेयर एकीकरण की होगी प्रक्रिया
उदयपुर, 19 अगस्त। पूर्ववर्ती राजस्थान मरुधरा ग्रामीण बैंक (ई-आरएमजीबी) और पूर्ववर्ती बड़ौदा राजस्थान क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक (ई-बीआरकेजीबी) के विलय के बाद राजस्थान ग्रामीण बैंक राज्य का एकमात्र क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक बन गया है। यह लगभग 1600 शाखाओं और 26 क्षेत्रीय कार्यालयों के माध्यम से सम्पूर्ण राजस्थान में कार्यरत है।
राजस्थान ग्रामीण बैंक उदयपुर के क्षेत्रीय प्रबंधक ने बताया कि समामेलन पश्चात तकनीकी माइग्रेशन एवं सॉफ्टवेयर एकीकरण की प्रक्रिया के सफल क्रियान्वयन हेतु पूर्ववर्ती ई-आरएमजीबी की सभी शाखाएं, डिजिटल बैंकिंग सेवाएं (जैसे एटीएम, इंटरनेट बैंकिंग, मोबाइल बैंकिंग, युपीआई, एईपीएस आदि) एवं बैंक के बी.सी चैनल पर सभी लेनदेन तथा सेवाएँ 24 से 26 अगस्त 2025 तक और चेक क्लियरिंग संबंधी समस्त प्रक्रियाएं 22 अगस्त से 26 अगस्त 2025 तक अस्थायी रूप से बंद रहेंगी।   27 अगस्त 2025 से राजस्थान ग्रामीण बैंक की सभी बैंकिंग सेवाएं पूर्ववत एवं पूर्ण रूप से संचालित की जाएंगी। क्षेत्रीय प्रबंधक ने बैंक के समस्त ग्राहकों से इस परिवर्तन अवधि के दौरान होने वाली असुविधा के लिए क्षमायाचना करते हुए अपने वित्तीय लेनदेन उपरोक्त समयरेखा के अनुसार करने का आग्रह किया है।

भवन निर्माण होने तक उदयपुर में चलेगा वल्लभनगर पॉलिटेक्निक कॉलेज
प्रवेश के लिए ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 20 अगस्त
उदयपुर, 19 अगस्त। वल्लभनगर पॉलिटेक्निक कॉलेज में प्रवेश के लिए ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 20 अगस्त 2025 रात 12 बजे तक है। कॉलेज में सिविल, इलेक्ट्रिकल, मैकेनिकल व रिन्यूएबल एनर्जी शाखाओं में 30-30 सीटें उपलब्ध हैं।
प्रधानाचार्य सी एस टाक ने बताया कि प्रदेश सरकार की बजट घोषणा के अनुरूप वल्लभनगर में नये पॉलिटेक्निक कॉलेज को एआईसीटीई नई दिल्ली, तकनीकी शिक्षा निदेशालय और प्राविधिक शिक्षा मण्डल जोधपुर से मंजूरी मिल गई है। कॉेलेज में शैक्षणिक सत्र 2025-26 में चार ब्रांचेज में 120 सीटों की प्रवेश प्रक्रिया प्रारंभ कर दी गई है। वल्लभनगर कॉलेज का भवन निर्माण होने तक यह महाविद्यालय राजकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज उदयपुर में संचालित होगा। अभ्यर्थी फॉर्म भरने के बाद आवेदन का  प्रिंट, दस्तावेजों की प्रतिलिपि एवं निर्धारित शुल्क 21 अगस्त को प्रातः 10ः00 बजे तक पॉलिटेक्निक कॉलेज उदयपुर में जमा करवा सकते हैं।  21 अगस्त को ही मेरिट जारी कर सीट आवंटन किया जायेगा। सीट आवंटन के समय मूल दस्तावेज लिए जाएंगे। प्रवेश शुल्क, पात्रता और अन्य विवरण वेबसाइट पर देखा जा सकता है। प्रधानाचार्य श्री टाक ने कहा कि तकनीकी शिक्षा ही भविश्य का आधार है । नवीन महाविद्यालय के माध्यम से विधार्थियों को उद्योगोन्मुखी प्रशिक्षण और आधुनिक तकनीकी पाठ्यक्रमां का लाभ मिलेगा, जिससे रोजगार की संभावनाएं बढेंगी। ग्रामीण व दूरदराज क्षेत्रों के विधार्थियों को अपने ही जिले में गुणवतापूर्ण व्यवसायिक शिक्षा प्राप्त करने का अवसर मिलेगा।

By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!