वरिष्ठ अध्यापक भर्ती परीक्षा 2024 रविवार से

उदयपुर में 93 परीक्षा केंद्रों पर पहले दिन 31 हजार से अधिक अभ्यर्थी देंगे परीक्षा
प्रशासन ने पूर्ण की तैयारियां
सुबह 9 बजे बाद प्रवेश केंद्र में नहीं मिलेगा प्रवेश

उदयपुर, 6 सितम्बर। राजस्थान लोक सेवा आयोग की ओर से वरिष्ठ अध्यापक भर्ती परीक्षा 2024 (माध्यमिक शिक्षा) 7 से 12 सितम्बर तक आयोजित होगी। इसके लिए जिला कलक्टर नमित मेहता के निर्देशन में प्रशासन ने तैयारियां पूर्ण कर ली हैं। प्रदेश भर में बारिश के दौर के बीच आयोग ने स्पष्ट दिशा-निर्देश जारी किए गए हैं कि अभ्यर्थियों को परीक्षा केंद्र में 9 बजे बाद किसी भी स्थिति में प्रवेश नहीं दिया जाएगा। ऐसे में अभ्यर्थियों से समय से पूर्व परीक्षा केंद्रों पर पहुंचने की अपील की गई है।

अतिरिक्त जिला कलक्टर प्रशासन एवं परीक्षा समन्वयक दीपेंद्रसिंह राठौड़ ने बताया कि वरिष्ठ अध्यापक भर्ती परीक्षा के तहत 7 सितम्बर को गु्रप ए के सुबह 10 से 12 बजे तक सामान्य ज्ञान का तथा दूसरी पारी में दोपहर 3 से शाम 5 बजे तक सामाजिक विज्ञान का पेपर होगा। दोनों पारियों में 31 हजार 128 अभ्यर्थी परीक्षा देंगे। श्री राठौड़ ने बताया कि परीक्षा केंद्र में अभ्यर्थियों का प्रवेश परीक्षा के निर्धारित समय से एक घंटे पूर्व तक ही हो पाएगा। इसके बाद किसी भी स्थिति में प्रवेश नहीं दिया जाएगा।

समय से पहले पहुंचने की अपील
बारिश के मौसम को देखते हुए जिला प्रशासन ने अभ्यर्थियों से अपील की है कि वे अंतिम समय के भरोसे नहीं रहकर समय से पहले ही परीक्षा केंद्र पर पहुंचना सुनिश्चित करें, ताकि किसी प्रकार की परेशानी नहीं हो और वे परीक्षा से वंचित नहीं रहें।

By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!