श्रेष्ठ चिकित्सा, औषधालय संवर्ग में राज्य स्तर पर हुआ चयन
धन्वन्तरी जयन्ती पर जयपुर स्थित एचसीएम रीपा में होगा कार्यक्रम
उदयपुर। राज्य सरकार द्वारा प्रतिवर्ष मनाए जाने वाले “धन्वन्तरी जयन्ती समारोह” के उपलक्ष्य में वर्ष 2024 का नवम् राज्य स्तरीय “धन्वन्तरी जयन्ती समारोह” दिनांक 29 अक्टूबर 2024 को आयोजित किया जाएगा। इस अवसर पर विभिन्न जिलों में पदस्थापित अधिकारियों, कर्मचारियों, भामाशाहों के साथ ही उत्कृष्ट कार्यों एवं सेवाओं के लिए प्रतिष्ठित चिकित्सालयों, औषधालयों और आयुष हैल्थ एवं वैलनेस सेंटरों को सम्मानित किया जाएगा।
डॉ आनंद कुमार शर्मा निदेशक आयुष द्वारा जारी आदेशानुसार इस मौके पर उदयपुर के डॉ. शोभालाल औदीच्य, वरिष्ठ चिकित्साधिकारी ग्रेड-2, राजस्थान आदर्श आयुर्वेद औषधालय, सिंधी बाजार उदयपुर को श्रेष्ठ चिकित्सा, औषधालय संवर्ग में राज्य स्तर पर सम्मानित किया जाएगा। समारोह का आयोजन दिनांक 29 अक्टूबर 2024 को प्रातः 10:00 बजे जयपुर स्थित भगवतसिंह मेहता सभागार, हरीश चन्द्र माथुर, राजस्थान राज्य लोक प्रशासन संस्थान में किया जाएगा। सभी सम्मानित व्यक्तियों एवं संस्थानों को समय पर उपस्थिति देने का निर्देश दिया गया है। समारोह के मुख्य अतिथि गणमान्य व्यक्ति एवं वरिष्ठ अधिकारियों की उपस्थिति में पुरस्कार प्रदान करेंगे। यह आयोजन न केवल आयुर्वेद एवं आयुष सेवाओं को प्रोत्साहित करेगा, बल्कि चिकित्सा क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान देने वालों को सम्मानित कर उनकी सेवाओं का व्यापक प्रसार भी करेगा।
वैद्य शोभालाल औदीच्य के द्वारा किये गए उत्कृष्ट कार्य पर संक्षिप्त विवरण : वर्तमान में वैद्य शोभालाल औदीच्य आयुर्वेद विभाग में वरिष्ठ आयुर्वेद चिकित्साधिकारी के पद पर सुशोभित हैं एवं आरोग्य समिति राजकीय आदर्श आयुर्वेद औषधालय, सिंधी बाजार उदयपुर (राजस्थान) में अपनी सेवाएं दे रहें हैं।
मुख्य प्रशिक्षक (Master Trainer) – वैद्य शोभालाल औदीच्य द्वारा राज्य सरकार द्वारा आयोजित चिकित्साधिकारियों की कार्यशाला में मुख्य प्रशिक्षक (Master Trainer) के रूप में 100 से अधिक कार्यक्रम संचालन के साथ-साथ चिकित्साधिकारियों को विभिन्न आयामों पर प्रशिक्षण दिया गया।
विशिष्ट योग्यता – वर्ष 2002 से अध्यावधि 30 लाख लोगों का परामर्श से उपचार साथ ही 800 चिकित्सा शिविरो का आयोजन व 175 डायबिटीज जांच शिविर के साथ ही 26 लेख विभिन्न पत्र पत्रिकाओं में प्रकाशित हुए।
पंचकर्म आयुर्वेद चिकित्सा शिविर – आयुर्वेद चिकित्सा पद्धति को जन-जन तक पहुंचाने के उद्देश्य से वर्ष 2007 से अब तक जटील रोगों से ग्रसित सैकड़ों रोगियों ने आयुर्वेद पंचकर्म शिविर के माध्यम से विभिन्न उत्कृष्ट चिकित्सा विधियाँ द्वारा उपचार से स्वास्थ्य लाभ प्राप्त किया।
आयुष अमृत क्वाथ वितरण – वैद्य शोभालाल औदीच्य के सफल नेतृत्व एवं मार्गदर्शन से वैश्विक महामारी कोरोना काल में आयुर्वेद चिकित्सा के माध्यम से रोग प्रतिरोधक क्षमतावर्धक आयुर्वेदिक क्वाथ (आयुष अमृत) के सफल वितरण से कोरोना कर्मवीरों के साथ-साथ लाखों आमजन भी लाभान्वित हुए।
अमृतधारा (कपूर धारा) वटी – वैद्य शोभालाल औदीच्य के सफल नेतृत्व एवं मार्गदर्शन द्वारा आयुर्वेद चिकित्सा के माध्यम से अमृतधारा (कपूर धारा) वटी के सफल वितरण से कोरोना कर्मवीरों के साथ-साथ हजारों आमजन भी लाभान्वित हुए।
स्वर्ण प्राशन महाअभियान – वैद्य शोभालाल औदीच्य के सफल नेतृत्व एवं मार्गदर्शन द्वारा बच्चों (6 माह से 16 वर्ष) के सर्वागीण विकास एवं रोग प्रतिरोधक क्षमतावर्धक स्वर्ण प्राशन महाअभियान में 1.25 लाख से अधिक बच्चे लाभान्वित हुए।
योग आरोग्यम् शिविर – वैद्य शोभालाल औदीच्य द्वारा विगत 16 वर्षों से योग कार्यक्रम का संयोजन एवं 2015 से अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस (21 जून) का सफल संचालन किया जा रहा हैं। नगर निगम, उदयपुर एवं आयुर्वेद विभाग एवं अन्य स्वयंसेवी संगठनो के संयुक्त तत्वावधान में उदयपुर शहर में योग शिविरो का संयोजन कर उदयपुर को योगमय व स्वस्थ शहर बनाने की ओर अग्रसर।
पर्यावरण संरक्षण में सक्रिय सहयोग – पर्यावरण संरक्षण की दिशा में मिशन लेन्टाना के तहत सज्जनगढ़ सेन्चूरी से लेन्टाना खरपतवार हटाने का व्यापक अभियान चला कर सेन्चूरी की जैवविविधता को पुनर्स्थापित कर स्थानीय समुदाय को पर्यावरण संरक्षण में सक्रिय भागीदारी के लिए प्रेरित किया हैं।
औषधीय पौधों का वितरण – औषधीय पौधों का वितरणअभियान चला कर लोगों को औषधीय पौधो के महत्व को बताया जिससे लोगों ने घर-घर में औषधीय पौधे लगाये जिससे पर्यावरण व स्वास्थ्य दोनों को लाभ पहुंचा है।
गौ माता को लंपी वायरस से बचाव कार्य- गायों की रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने के लिए आयुर्वेद का सहारा लिया। योग व आयुर्वेद प्रेमियों के साथ निःशुल्क आयुर्वेद के सारे लड्डू तैयार कर निःस्वार्थ भाव से वितरण किया गया।
रिकॉर्ड कीपिंग में प्रथम स्थान प्राप्त- आरोग्य समिति राजकीय आदर्श आयुर्वेद औषधालय, सिंधी बाजार उदयपुर ने रिकॉर्ड कीपिंग में प्रथम स्थान प्राप्त किया हैं।
विशेष सम्मान : आप द्वारा उत्कृष्ट कार्य सेवा के लिए – जिला स्तरीय अवार्ड, राज्य स्तरीय धन्वन्तरि अवार्ड, राज्य स्तरीय योग्यता अवार्ड, जिला स्तरीय अवार्ड, राष्ट्रीय स्तरीय योग्यता अवार्ड, जिला स्तरीय सुश्रुत अवार्ड, जिला स्तरीय महर्षि चरक सम्मान, डॉ. राजेन्द्र प्रकाश भटनागर आयुर्वेद रत्न अवार्ड, विभिन्न समाज एवं संस्थाओं द्वारा 262 बार से अधिक सम्मान से सम्मानित किया गया।