उदयपुर. राजस्थान की सांस्कृतिक नगरी उदयपुर में वरिष्ठ कलाकार कैनवास पर कलात्मक सृजन कर रहे है। स्टूडियो चित्र की और से चार दिवसीय चित्रधारा: द सब्लाइम स्ट्रीम ऑफ पेंटिंग्स राष्ट्रीय वरिष्ठ कलाकार चित्रकला शिविर उदयपुर में चल रहा है, जो कला प्रेमियों और वरिष्ठ कलाकारों के लिए एक अनूठा मंच साबित हो रहा है। इसमें राजस्थान के साथ-साथ देश के विभिन्न हिस्सों से आए वरिष्ठ चित्रकार भाग ले रहे हैं।
शिविर की क्यूरेटर डॉ. अनिंदिता : गांगुली सेन ने बताया कि शिविर का उद्घाटन कला क्षेत्र के प्रख्यात हस्तियों द्वारा किया गया। वरिष्ठ कलाकार शिविर में अपनी कला का प्रदर्शन कर युवा पीढ़ी को कला की बारीकियों से परिचित करा रहे है। वरिष्ठ कलाकार अपनी विशेषज्ञता साझा कर रहे हैं।
स्टूडियो चित्र के संस्थापक डॉ चित्रसेन ने : बताया यह शिविर न केवल कला को संरक्षित करने का एक प्रयास है, बल्कि यह वरिष्ठ कलाकारों को सम्मान देने का भी एक मंच है। उदयपुर की समृद्ध सांस्कृतिक विरासत इस आयोजन को और खास बनाती है।
शिविर में भाग लेने वाले वरिष्ठ कलाकार, उज्जैन के डॉ चंद्रशेखर काले ने कहा इस तरह के आयोजन हमें अपनी कला को निखारने और नई पीढ़ी के साथ अपने अनुभव साझा करने का अवसर देते हैं। उदयपुर का प्राकृतिक सौंदर्य और शांत वातावरण कला सृजन के लिए प्रेरणादायक है।
शिविर के समापन पर एक कला प्रदर्शनी भी लगाई जाएगी, जिसमें शिविर में तैयार किए गए चित्रों के साथ-साथ वरिष्ठ कलाकारों की उत्कृष्ट कृतियों को प्रदर्शित किया जाएगा। यह प्रदर्शनी आम जनता के लिए खुली रहेगी, जिससे शहरवासी और पर्यटक इन कला कृतियों का आनंद ले सकेंगे। स्थानीय निवासियों और कला प्रेमियों में इस शिविर को लेकर खासा उत्साह देखा जा रहा है।
यह चित्रकार ले रहे भाग : गोरखपुर के डॉ भारत भूषण, बड़ोदा के अजीत वर्मा, उज्जैन के डॉ चंद्रशेखर काले, जयपुर के प्रो अमित कल्ला व विनीता शर्मा, दिल्ली के शैलेन्द्र सिंह, सुमित्रा अहलावत, रेणु सांगवान, डॉ सूर्यस्नाता मोहंती, चंडीगढ़ के सुदर्शन पाल सिंह, भीलवाड़ा के कल्याण जोशी एवं उदयपुर के प्रो हेमंत द्विवेदी, चेतन औदिच्य, कुमार अशोक, ललित शर्मा व प्रो राजेश कुमार यादव इस पेंटिंग कैम्प में हिस्सा ले रहे हैं।