केंद्र सरकार की छात्रवृत्ति योजना एनएमएमएस परीक्षा में  रा.उ.मा.वि. नामरी(मावली) के तीन छात्रों का चयन

चयनित छात्रों को कक्षा 9 से 12 तक 4  तक प्रतिवर्ष ₹12000 की दर से वर्षों 48000 रुपए छात्रवृत्ति मिलेगी 
विगत 4 वर्षों में नामरी से कुल 20 बच्चों का इस योजना में चयन हो चुका
फतहनगर । केंद्र सरकार की छात्रवृत्ति योजना एनएमएमएस की 2023-24 की परीक्षा में  राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय नामरी( मावली) से तीन छात्रों का चयन हुआ है। विद्यालय की प्रधानाचार्य  इंदु हाड़ा ने बताया कि इस योजना में 2023-24 की परीक्षा में विद्यालय के जितेंद्र सिंह राणावत, कुशाल सिंह राणावत व ज्योति कंवर राणावत का चयन इस बार हुआ है। चयनित विद्यार्थियों  का विद्यालय परिवार की ओर से स्वागत अभिनंदन किया गया। हाड़ा ने कहा कि विगत 4 वर्षों से इस विद्यालय से कुल 20 बच्चों का इस छात्रवृत्ति योजना में चयन हो चुका है  जो  विद्यालय के लिए गौरव की बात है । छात्र एवं छात्राएं शिक्षक शिक्षिकाओं के निर्देशन में परीक्षा से पूर्व कड़ी मेहनत करके छात्रवृत्ति योजना की परीक्षा में सफलता प्राप्त कर रहे हैं और केंद्र सरकार द्वारा छात्र-छात्राओं को आर्थिक मदद के रूप में अध्ययन के लिए दी जा रही छात्रवृत्ति का पूरा लाभ उठा रहे हैं। विद्यालय में नियमित रूप से अध्ययन करने वाले चयनित छात्रों को कक्षा 9 से 12 तक कुल 4 वर्ष तक प्रतिवर्ष ₹12000 की दर से 48000 रूपये छात्रवृत्ति मिलेगी। प्रधानाचार्य इंदु हाडा एवं समस्त स्टाफ ने चयनित विद्यार्थियों को बधाई एवं शुभकामनाएं प्रेषित की है।
By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!