भीलवाडा, 28 अप्रैल। भारतीय सुरक्षा दस्ता नई दिल्ली, एवं एस.आई.एस. के संयुक्त तत्वाधान में ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्र के बेरोजगार नवयुवकों को सुरक्षा जवान एवं सुरक्षा सुपरवाईजर, सुरक्षा अधिकारी के पद पर भर्ती हेतु चयन के लिए शिविर का आयोजन किया जाएगा।
एस.एस.सी. आई. रिजनल ट्रेनिंग सेन्टर उदयपुर के भर्ती अधिकारी श्री हिम्मत सिंह ने बताया कि भर्ती प्रक्रिया 1 मई को रा.उ.मा.वि. आसीन्द में, 2 मई को रा.उ.मा.वि. बनेड़ा में, 3 मई को रा.उ.मा.वि. बिजौलिया में, 4 मई को रा.उ.मा.वि. जहाजपुर में, 5 मई को रा.उ.मा.वि. हुरड़ा में, 10 मई को रा.उ.मा.वि. शाहपुरा में, 11 मई को रा.उ.मा.वि. करेड़ा में, 12 मई को रा.उ.मा.वि. रायपुर में, 13 मई को रा.उ.मा.वि. सहाड़ा में, 17 मई को रा.उ.मा.वि. सुवाणा में प्रातः 10 बजे से सायं 4 बजे तक आयोजित होगी।
भर्ती संबंधी जानकारी भर्ती अधिकारी से 9587638624 पर ली जा सकती हैं, सुरक्षा जवान के 425 पद एवं सुरक्षा सुपरवाईजर के 100 पदों सुरक्षा अधिकारी 100 पदों के लिए भर्ती की जाएगी। जवान एवं सुरक्षा सुपरवाईजर, सुरक्षा अधिकारी की भर्ती हेतु चयन के लिए वैक्सीन सर्टिफिकेट, प्रार्थी की शैक्षणिक योग्यता, सुरक्षा जवान के लिए 10वीं उŸार्ण, हाईट 168सेमी, सुरक्षा सुपरवाईजर के लिए 12वीं उŸार्ण, सुरक्षा अधिकारी के लिए स्नातक, हाइट 170, वजन 56 से 90 किलो, सीना 80-85सेमी, आयु 21 से 36 वर्ष होनी चाहिए। साथ ही शारीरिक रूप से स्वच्छ एवं फिजिकल फिट होना चाहिए। चयनित अभ्यार्थियों को सफलतापूर्वक प्रशिक्षण प्राप्त करने के उपरान्त 65 वर्ष की आयु तक स्थाई रोजगार प्रदान किया जाएगा।
उन्होने बताया कि सुरक्षा गार्ड को 12 हजार से 18 हजार रुपये एवं सुरक्षा सुपरवाईजर को 14 हजार से 25 हजार रुपये तक सुरक्षा अधिकारी 3.50 लाख एन्यूअल सीटीसी मासिक मानदेय से पी.एफ., ई.एस.आई.सी., ग्रेच्युटी, बोनस, मेडिकल की सुविधा, इन्श्योरेन्स, सालाना वेतन वृद्धि, प्रमोशन, दुर्घटना बीमा, आवास एवं मैस आदि की सुविधा दी जाएगी।
इच्छुक प्रार्थी अपने मूल दस्तावेजों के साथ निर्धारित तिथि एवं स्थान पर उपस्थित होकर भाग ले सकते हैं।
