उदयपुर 15 अगस्त। मॉडर्न वीर सिक्योरिटी फोर्स इंडिया प्राइवेट लिमिटेड उदयपुर के हिरणमगरी स्थित शाखा कार्यालय पर स्वतंत्रता दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया।
सर्वप्रथम शाखा प्रबंधक महेंद्र सिंह ने तिरंगा फ़हराया। यहां राष्ट्रगान और ध्वज को सलामी दी गई । इस अवसर पर समारोह की अध्यक्षता कर रहे शाखा प्रबंधक महेन्द्र सिंह ने कहा कि हम देश की सेवा बॉर्डर पर जाकर तो नहीं कर सके। लेकिन देश के आंतरिक इलाकों में रह कर अवश्य ही अलर्ट सुरक्षा सेवाएं दे सकते हैं। हम निजी सुरक्षाकर्मी भी भारत माता के एक तरह से सुरक्षा प्रहरी ही हैं, जो देश के विभिन्न क्षेत्रों में भीतरी सुरक्षा सेवा दे रहे हैं। हमें देश के अंदर की समस्याओं को दूर करने में अपनी भागीदारी निभानी होगी। जैसे कि स्वच्छ भारत , प्लास्टिक मुक्त भारत, पौधरोपण, हरित भारत आदि व्यापक अभियान में अपनी सहभागिता करनी है। साथ ही सिक्योरिटी लाइन के अंदर दिन प्रतिदिन सुरक्षा को कैसे मजबूत करें इसके लिए समय-समय पर बदलाव की आवश्यकता है। अपनी ड्यूटी ईमानदारी से करना ही राष्ट्र की सबसे बड़ी सेवा व सुरक्षा है।
इस मौके पर एरिया ऑफिसर दिनेश शर्मा ने एमएसएफ के उदयपुर में विभिन्न संस्थानों में तैनात जवानों को देशभक्ति के साथ जोड़ते हुए हौसलाफजाई किया और जवानों ने भी उत्साह दिखाया व चढ़कर भाग लिया। समारोह में आये सिक्योरिटी गार्ड कन्हैया लाल मेनारिया, संजय चक्रवर्ती, दिनेश विजयर्गीय, सुरेश मेनारिया, योगेश व्यास, रमेश कीर , ललित पुजारी, कुलदीप सिंह राठौड़, प्रताप सिंह चौहान, गोपाल कीर, अशोक हरिजन , परबत सिंह, भावेश शर्मा, सुरेंद्र गुर्जर, प्रकाश डांगी, सुरेश चंद्र मीणा, राहुल कुमार आदि ने भाग लिया। इस कार्यक्रम का संचालन सिक्योरिटी गार्ड शंकरलाल ने किया।