एसडीएम मावली संग सीरवी समाज उदयपुर ने हर्षोल्लास से मनाया भादवी बीज महोत्सव

उदयपुर। सीरवी समाज विकास समिति, उदयपुर द्वारा भादवी बीज महोत्सव परंपरागत हर्षोल्लास एवं श्रद्धा के साथ मनाया गया। कार्यक्रम की शुरुआत समाज की महिलाओं द्वारा मंगल गीतों और पारंपरिक नृत्य से हुई। बच्चों को विभिन्न गतिविधियों में सहभागिता के लिए पुरस्कृत किया गया।
संध्या समय आई माताजी की आरती की गई, जिसके पश्चात् भोग-प्रसादी का आयोजन हुआ।
समाज के संरक्षक  दोलाराम परिहार ने उत्कृष्ट आयोजन, स्वादिष्ट प्रसादी एवं समाजजनों की सपरिवार उपस्थिति पर सभी का आभार व्यक्त किया।
इस अवसर पर मावली एसडीएम  रमेश सीरवी सहित बड़ी संख्या में समाजजन उपस्थित रहे।
By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!