उदयपुर 11 दिसंबर, 2024। महाराणा प्रताप कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय, उदयपुर का विदेशी वैज्ञानिकों सुश्री लॉरा मिशेल क्रॉस, निदेशक, इंटरनेशनल फर्टिलाइजर एसोसिएशन (आईएफए) एवं श्री एटिने एकर्ड, एग्रोनोमिस्ट इंजीनियर/डेटा एनालिसिस/मार्केट इंटेलिजेंस, आईएफए, पेरिस ने दौरा किया। पेरिस से आये वैज्ञानिकों ने माननीय कुलपति डॉ. अजीत कुमार कर्नाटक से बातचीत की व कृषि शिक्षण, अनुसंधान और विस्तार के क्षेत्र में विश्वविद्यालय की गतिविधियों के बारे में जानकारी प्राप्त की। डॉ. कर्नाटक ने बातचीत के दौरान बताया कि विश्वविद्यालय के अधीन 7 महाविद्यालय, 2 क्षेत्रीय अनुसंधान केन्द्र, 2 उप क्षेत्रीय अनुसंधान केन्द्र, 1 बारानी अनुसंधान केन्द्र और 8 कृषि विज्ञान केन्द्र दक्षिणी राजस्थान को कृषि क्षेत्र में उŸारोŸार प्रगति पथ पर अग्रसर कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि माननीय राज्यपाल की ’स्मार्ट विलेज इनीशिएटिव’ योजनान्तर्गत राजस्थान के सभी राज्य विŸा पोषित विश्वविद्यालयों में एमपीयूएटी वर्षाे से प्रथम स्थान पर है और आगे भी प्रथम स्थान पर रहेगा यह प्रयास जारी है। जिसके लिए विगत एक वर्ष में राजभवन से दो बार प्रशंसा पत्र भी प्राप्त हुए। इसी क्रम में अब विश्वविद्यालय 5 गॉवो को गोद लेकर स्मार्ट विलेज बनाने को तत्पर है। डॉ. विनोद सहारण ने विदेशी वैज्ञानिकों को विश्वविद्यालय के अनुसंधान फार्म पर नैनो उर्वरकों के प्रदर्शनो का अवलोकन करवाया, साथ ही नैनो फर्टिलाइजर, चिटोसन पॉलिमर, बायोस्टिमुलेंट पर किए गए काम के बारे में बताया। इस अवसर पर डॉ आरएच मीना, मृदा वैज्ञानिक, इफको के अध्यक्ष, डॉ. एपी सिंह, एसएम (एएस), इफको, जयपुर, श्री नवीन कुमार सैन, एफआर (एएस), इफको, नई दिल्ली, श्री मुकेश अमेठा, डीएफएम, इफको चित्तौड़गढ़, विश्वविद्यालय के प्रोफेसर, शोधकर्ता एवं छात्र शामिल थे। आरम्भ में डॉ. एपी सिंह ने अतिथियों का परिचय कराया और यात्रा के उद्देश्य के बारे में बताया।
Related Posts
-
शिकार खाते दिखा तेंदुआ
Udaipurviews19 hours agoउदयपुर, 20 जनवरी: जिले के गोगुंदा-बगडूंदा मार्ग पर रविवार रात में सड़क किनारे एक तेंदुआ अपना शिकार खाते दिखाई दिया। राहगीर कार चालक ने अपने मौबाइल कैमरे में उसे कैद किया। उंडीथल क... -
दिल्ली में भाजपा जीतेगी चुनाव: केंद्रीय मंत्री मेघवाल
Udaipurviews19 hours agoराजेश वर्मा उदयपुर, 20 जनवरी। देश के कानून एवं संसदीय कार्य मंत्री अर्जुनराम मेघवाल ने आप पार्टी के संयोजक एवं दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरी पर हमला बोलते हुए दावा किया... -
नहीं हो रही सुनवाई, दर-दर भटक रहे विधायक-मंत्री: पायलट
Udaipurviews19 hours agoराजेश वर्मा उदयपुर, 20 जनवरी: कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव एवं पूर्व उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट ने राजस्थान की भाजपा सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि प्रदेश में भाजपा विधायक की सुनव... -
कर्म विभाग विवेचना विषय पर ज्योतिष संगोष्ठी, अर्थतंत्र इकोनामी एस्ट्रोलॉजी का विमोचन
Udaipurviews20 hours agoउदयपुर। मोहनलाल सुखाड़िया विश्वविद्यालय के संस्कृत विभाग तथा ज्योतिष एवं अनुसंधान संस्थान उदयपुर के संयुक्त तथावधान में रविवार को सामाजिक विज्ञान एवं मानविकी महाविद्यालय के दीनदयाल... -
विकसित भारत के सपने को पूरा करने की जिम्मेदारी हम सबकी – कानून मंत्री अर्जुनराम मेघवाल
Udaipurviews20 hours agoकेंद्रीय संचार ब्यूरो की विकसित भारत@2047 मल्टी मीडिया प्रदर्शनी का हुआ उद्घाटन उदयपुर, 20 जनवरी – हमारे प्रधानमंत्री ने भारत को वर्ष 2047 तक विकसित बनाने का जो सपना देखा है, उसे ... -
बेचे गए प्लॉट को दोबारा बेचकर की धोखाधड़ी
Udaipurviews21 hours agoउदयपुर, 20 जनवरी : जिले के वल्लभनगर थाना क्षेत्र में एक ही प्लॉट को दो बार बेचकर धोखाधड़ी करने का मामला सामने आया है। पुलिस के अनुसार पीड़ित मकबूल मोहम्मद ने मांगुखान, उसकी पत्नी ज...