-महिला समाज सोसाइटी का उत्सव: गीत, मेहंदी, प्रश्नोत्तरी और सावन क्वीन का चयन
उदयपुर, 31 जुलाई। महिला समाज सोसाइटी द्वारा सावन का उल्लास ‘मैत्री भाव जगत में मेरा’थीम के साथ पूरे उत्साह और सौहार्द से मनाया गया।
कार्यक्रम का शुभारंभ चंद्रकांता मेहता, शारदा तलेसरा और मीनू कुम्भट ने भावपूर्ण प्रस्तुति से किया। माया कुम्भट ने सभी अतिथियों का स्वागत पारंपरिक गीत “सावणो सुरगो सरसावणो, भादवो भरेड़ो, मन भावनो…” के साथ किया, जिसने शुरू होते ही समां बांध दिया। सावन के इस हर्षोल्लास भरे आयोजन में सभी बहनों ने एक-दूसरे को मेहंदी रचाकर अपनत्व के रंग बिखेरे।
“सावन आया झूम के…” जैसे गीतों पर थिरकती बहनों ने रिमझिम फुहारों और कोयल की कूक के बीच झूमते हुए सावन की मस्ती को जीवंत कर दिया। सांस्कृतिक प्रतियोगिता में शारदा तलेसरा ने सावन संबंधी प्रश्नों के सही उत्तर देकर ‘सावन क्वीन’का ताज जीता, जबकि ‘सावन बहार’का खिताब साधना नागर को प्रदान किया गया।
कार्यक्रम में मीठे पारंपरिक व्यंजनों का विशेष स्वाद भी रहा। आयोजन में मीनू कुम्भट, स्वाति भार्गव, नीना मेहता, झंकार मोगरा, उषा अग्रवाल, सुषमा गोयल, शकुंतला घोष, निर्मला सहलोत, मीनाक्षी लोढ़ा, सुंदरी, सुशीला मेहता, श्वेता तलेसरा सहित कई महिलाएं मौजूद थीं।
कार्यक्रम का शुभारंभ चंद्रकांता मेहता, शारदा तलेसरा और मीनू कुम्भट ने भावपूर्ण प्रस्तुति से किया। माया कुम्भट ने सभी अतिथियों का स्वागत पारंपरिक गीत “सावणो सुरगो सरसावणो, भादवो भरेड़ो, मन भावनो…” के साथ किया, जिसने शुरू होते ही समां बांध दिया। सावन के इस हर्षोल्लास भरे आयोजन में सभी बहनों ने एक-दूसरे को मेहंदी रचाकर अपनत्व के रंग बिखेरे।
“सावन आया झूम के…” जैसे गीतों पर थिरकती बहनों ने रिमझिम फुहारों और कोयल की कूक के बीच झूमते हुए सावन की मस्ती को जीवंत कर दिया। सांस्कृतिक प्रतियोगिता में शारदा तलेसरा ने सावन संबंधी प्रश्नों के सही उत्तर देकर ‘सावन क्वीन’का ताज जीता, जबकि ‘सावन बहार’का खिताब साधना नागर को प्रदान किया गया।
कार्यक्रम में मीठे पारंपरिक व्यंजनों का विशेष स्वाद भी रहा। आयोजन में मीनू कुम्भट, स्वाति भार्गव, नीना मेहता, झंकार मोगरा, उषा अग्रवाल, सुषमा गोयल, शकुंतला घोष, निर्मला सहलोत, मीनाक्षी लोढ़ा, सुंदरी, सुशीला मेहता, श्वेता तलेसरा सहित कई महिलाएं मौजूद थीं।