“आया सावन झूम के पर” थिरके समाज जन
उदयपुर दिनांक 14 जुलाई 2025 |श्री चित्रगुप्त सभा द्वारा सावन महोत्सव का आयोजन हुआ |कार्यक्रम का शुभारंम्भ गणेश वंदना एवं सदस्यों के भव्य स्वागत से हुआ |सांस्कृतिक सचिव योगिता माथुर एवं मुमल माथुर द्वारा कार्यक्रम में एकल गान ,अंतराक्षरी ,समूह गान ,प्रॉप गेम खिलाये गए जिसमे महिलाओ, बच्चो एवं पुरुषो ने भाग लेकर आनंद लिया |
सभा अध्यक्ष भुवनेश्वर माथुर ने कहा की सभा द्वारा आगामी माह में संचालित होने वाले कार्यक्रम जैसे सामूहिक पिकनिक, पार्शव गायक मुकेश नाईट आदि कार्यकर्मो के बारे में जानकारी दी एवं उपस्थित महिलाओ को उपहार वितरित किये |
आयोजन के दौरान समाज के भामाशाह हरिमोहन माथुर द्वारा महोत्सव आयोजन हेतु पाँच हजार रूपये की सहयोग राशि भेट स्वरुप दी गयी । उपाध्यक्ष नरेंद्र माथुर ने द्वारा अतिथियों को उपरना ओढ़ा कर स्वागत किया | कार्यक्रम पश्चात समाज द्वारा स्वरुचि भोज का भी आयोजन किया गया | धन्यवाद् सचिव दिनेश माथुर द्वारा दिया गया |